शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, Shilpa-Raj के रिश्तों पर भी उठाए सवाल

अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में बॉलीवुड एक्टर्स शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। राज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं और निचली अदालत ने 28 जुलाई को जमानत देने से इंकार कर दिया है। राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी के बाद से रोजाना इस केस में नए-नए खुलासे हो रहे है। कई एक्ट्रेस ने राज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस लिस्ट में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का नाम भी शामिल है। शर्लिन ने राज पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि राज कुंद्रा मेरे घर पर आया था और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा, जबकि वो इसके लिए मना करती रहीं।

दरअसल, राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में बयान दर्ज कराने के लिए शर्लिन चोपड़ा बुधवार को मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुईं। शर्लिन ने अपने बयान में राज कुंद्रा के साथ बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट, शर्लिन चोपड़ा ऐप और शिल्पा के साथ उनके रिश्ते के बारे में भी बताया। गौरतलब है कि शर्लिन ने अप्रैल 2021 में राज के खिलाफ FIR भी की थी।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के रिश्ते पर कही ये बात

शर्लिन ने बताया कि राज कुंद्रा 27 मार्च 2019 को बिजनेस मीटिंग के बाद एक मैसेज को लेकर हुई तीखी बहस को लेकर बिना बताए उनके घर आए थे। शर्लिन ने बताया कि राज उनको किस करने की कोशिश कर रहे थे उन्होंने इसका विरोध किया क्योंकि वह किसी शादीशुदा पुरुष के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहती थीं और न ही बिजनेस को निजी जिंदगी के साथ मिलाना चाहती हैं। जिस पर राज ने उन्हें बताया था कि उसकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ उसका रिश्ता काफी जटिल है और वह घर पर ज्यादातर समय तनाव में रहता है।

शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर धारा 384, 415, 420, 504 and 506, 354 (a) (b) (d) 509 के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसमें महिला अधिनियम 1986 के अभद्र प्रतिनिधित्व की धारा 3 और 4 भी शामिल है।

शर्लिन को गिरफ्तारी का डर था, मिली अग्रिम जमानत

शर्लिन को पहले ही मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने 2020 में आर्म्सप्राइम के खिलाफ दर्ज FIR में आरोपी के रूप में पेश किया था। क्राइम ब्रांच ने उन्हें 26 जुलाई, 2021 को पोर्न फिल्म रैकेट मामले में एक बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था, जिसके बाद उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया। अपनी याचिका में कहा कि उन्हें राज कुंद्रा की तरह गिरफ्तारी का डर है। अदालत ने 28 जुलाई को गिरफ्तारी के खिलाफ शर्लिन को अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है।