लगभग पांच साल पहले यशराज फिल्म्स ने अन्तर्राष्ट्रीय निर्देशकों में शुमार निर्देशक शेखर कपूर के साथ ‘पानी’ नामक फिल्म बनाने की घोषणा की थी। घोषणा के साथ ही यशराज फिल्म्स से इसके मुख्य सितारे सुशांत सिंह राजपूत को लेकर पोस्टर जारी किए थे। उन दिनों इस फिल्म की बॉलीवुड के गलियारों में काफी चर्चा थी क्योंकि यह एक महंगा प्रोजेक्ट था जिसके जरिये निर्देशक शेखर कपूर भारतीय फिल्मों में वापसी कर रहे थे।
काफी समय तक चर्चाओं में रहने के बाद अचानक से इस फिल्म की चर्चा बन्द हो गई। कहा गया कि यशराज फिल्म्स इस मेगा बजट फिल्म को बनाने में समर्थ नहीं है। इसीलिए इसे बन्द कर दिया गया है। लेकिन अब यह फिल्म एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है।
‘पानी’ को फिर से चर्चाओं में लाने वाले शेखर कपूर हैं। उन्होंने हाल ही में एक अखबार को दिए बयान में कहा है कि मैं ‘पानी’ को बनाकर रहूंगा। अब मैं पानी पर जोर-शोर से काम करने वाला हूं। मैं इस फिल्म को यशराज के साथ बनाने निकला था पर वो लोग इसे नहीं बनाना चाहते तो हम जल्द ही बैठकर इस मसले को सुलझाने वाले हैं। उनसे कहने वाला हूं कि वो अपना हिस्सा छोडऩे का क्या लेंगे, क्योंकि अब तो मैं यह फिल्म बनाने ही वाला हूं।’ शेखर के इस बयान पर अब तक यशराज की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है।
मेन लीड में होंगे सुंशातशेखर इस फिल्म को बिहार में जन्मे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ बनाने वाले थे। अमूमन पोखरों और झील की बहुतायत वाले उस राज्य के भी कई शहरों में जलस्तर बहुत नीचे तक जा चुका है। हालांकि इस फिल्म को बनाने का प्रयास पिछले चार साल से चल रहा है। शेखर कहते हैं ‘मुझे लगता है कि सुशांत भी अब बिजी हो गए हैं। हो सकता है कि सिचुएशन थोड़ी बदल जाए पर वह मैं देख रहा हूं। हम जल्द ही स्थिति की अनाउंसमेंट करने वाले हैं।’
आमिर खान को लेकर बनाना चाहते थे ‘टाइम मशीन’बॉलीवुड में शेखर कपूर को मासूम, मिस्टर इंडिया, बैंडिट क्वीन और दुश्मनी सरीखी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने आमिर खान को लेकर ‘टाइम मशीन’ नामक फिल्म भी बनानी शुरू की थी लेकिन तब अचानक से उन्हें हॉलीवुड की फिल्म को निर्देशित करने का प्रस्ताव मिला जिसके चलते उन्होंने इस फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया था। ‘टाइम मशीन’ आज तक नहीं बन पाई है।
निर्देशन से पहले अभिनय में आजमाया था खुद कोगौरतलब है कि शेखर कपूर निर्देशन के क्षेत्र में आने से पहले स्वयं को अभिनय के क्षेत्र में भी आजमा चुके थे, लेकिन उन्हें वहाँ ज्यादा सफलता नहीं मिली थी। शेखर कपूर ने शबाना आजमी के साथ फिल्म ‘टूटे खिलौने’ में नायक के रूप में काम किया था। फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी लेकिन इस फिल्म का एक गीत ‘माना हो तुम बेहद हसीं ऐसे बुरे हम भी नहीं. . . .’ बहुत लोकप्रिय हुआ था। इस गीत के बोलों को कैफी आजमी ने लिखा और संगीतबद्ध किया था भप्पी लाहिरी ने। गीत को अपनी आवाज दी थी यशुदास ने। यह गीत आज भी जब कभी सुनाई देता है तो श्रोता एक क्षण रुककर इसे सुनने लगता है।