'मिशन मंगल' की कामयाबी से खुश शरमन जोशी, फिल्म को लेकर कही ये बड़ी बात

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में 46.44 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। 15 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 29.16 करोड़ और दूसरे दिन 17.28 करोड़ रुपए की कमाई की है। जगन शक्ति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा विद्या बालन (Vidya Balan), सोनाक्षी सिन्हा (Taapsee Pannu), तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी (Sharman Joshi), नित्या मेनन, संजय कपूर और जीशान अयूब भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई से खुश एक्टर शरमन जोशी का कहना है कि इस फिल्म को बनाने में हमने काफी मेहनत की और हमें हमेशा से उम्मीद थी कि दर्शकों को यह पसंद आएगी, क्योंकि इसे बनाने के दौरान हमने इसे बेहद पसंद किया। शरमन जोशी चाहते हैं कि लोग इस फिल्म को लंबे समय तक याद रखें।

उन्होंने आगे कहा, 'अब तक लोगों की प्रतिक्रिया बेहद जबरदस्त है और अभी इसे रिलीज हुए एक ही दिन हुआ है। प्रतिक्रियाओं से पूरी कास्ट बहुत रोमांचित हैं और हमें उम्मीद है कि लोग इस फिल्म को काफी लंबे समय तक याद रखेंगे।'

बता दे, फिल्म में अक्षय कुमार इसरो के साइंटिस्ट और मिशन डायरेक्टर 'राकेश धवन', विद्या बालन इसरो की ही साइंटिस्ट और प्रॉजेक्ट डायरेक्टर 'तारा शिंदे', सोनाक्षी सिन्हा 'ऐका गांधी', तापसी पन्नू 'कृतिका अग्रवाल', नित्या मेनन 'वर्षा पिल्ले', शरमन जोशी 'परमेश्वर नायडू' और अनंत अय्यर 'एचजी दत्तात्रेय' की भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी इसरो के मार्स प्रॉजेक्ट पर आधारित है, जब 24 सितंबर 2014 को इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन) की कई महिला साइंटिस्टों ने मंगल गृह की कक्षा में सैटलाइट लॉन्च किया था।