फैन ने किया खुलासा, कोरोना वायरस से जंग में शाहरुख खान ने दिए कितने करोड़ रुपए

कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया के कई देशों में फैल चुका है। भारत में कोरोना की चपेट में 2500 से भी ज्यादा लोग आ गए है। इसके अलावा 65 से ज्यादा लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो गई है। देश पर आई इस आपदा से लड़ने के लिए हर नागरिक अपने-अपने तरीके से योगदान दे रहा है। हाल ही में अभिनेता शाहरुख खान ने भी अपनी तरफ से इस वायरस जंग के लिए डोनेशन दी है। उनका ये योगदान सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है। शाहरुख ने खुद को इस डोनेशन का एमाउंट नहीं खोला है लेकिन उनके फैंस ने इसे लेकर खुलासा कर दिया है।

शाहरुख खान ने हाल ही में 7 अलग-अलग कॉज के लिए डोनेशन दी है। उन्होंने ये खुलासा रेड चिलीज के ट्विटर एकाउंट के जरिए किया है। वहीं इस दौरान उन्होंने डोनेशन एमाउंट को लेकर कोई बात नहीं की है लेकिन सोशल मीडिया पर शाहरुख के फैंस ने बताया कि कोविड-19 से जंग के लिए 70 करोड़ दिए हैं। वहीं एक फैन ने कहा कि शाहरुख ने 70 करोड़ से ज्यादा रकम दी है।

हालांकि ये आंकड़े कितने सही है इस पर lifeberrys.com की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की जा रही है।

आपको बता दे, शाहरुख खान ने गुरुवार शाम पीएम मोदी और सरकार की कई योजनाओं में अपना सपोर्ट देने का ऐलान किया था। उन्होंने अपनी कंपनियों कोलकाता नाइट राइडर्स, मीर फाउंडेशन, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज VFX संग मिलकर पीएम केअर्स, रोटी फाउंडेशन, एक साथ- एक अर्थ फाउंडेशन संग अन्य के जरिए सपोर्ट करने का जिम्मा उठाया है। इसके तहत शाहरुख खान दिहाड़ी मजदूरों से लेकर डॉक्टरों, गरीब लोगों और एसिड अटैक सर्वाइवरों तक मदद और खाना पहुंचाने का काम करने वाले हैं। शाहरुख के इस ऐलान के बाद बड़े-बड़े नेताओं ने शुक्रिया अदा किया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शाहरुख को ट्विटर की जरिए आभार व्यक्त किया था। उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उन्हें थैंक यू बोला है। केजरीवाल ने शाहरुख को थैंक यू बोलते हुए ट्वीट किया, 'आपके भले शब्दों के लिए थैंक यू शाहरुख जी। आपके योगदान से इस मुश्किल घड़ी में कई लोगों का भला होगा।'

आपको बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से अपील की थी कि मुश्किल की इस घड़ी में साथ आएं और पीएम केयर्स फंड में दान करें। इस बीच बॉलीवुड के कई सितारे आगे आए और राहत का हाथ बढ़ाया। पीएम की इस अपील के बाद 25 करोड़ रुपये का दान दिया। जिसके बाद पीएम मोदी से लेकर सोशल मीडिया पर सभी ने उनकी तारीफ भी की।

- टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 11 करोड़ की राशि दान की। इसके अलावा टी सीरीज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 1 करोड़ की राशि दी है।

- अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने देश को सहायता राशि देने का एलान किया है। अभिनेत्री ने पीएम केयर्स फंड में 21 लाख रुपये का दान दिया है।

- सुनील शेट्टी जरुरतमंदों को खाना और सैनिटाइजर जैसी चीजें पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसके लिए सुनील शेट्टी 'सेव द चिल्ड्रेन इंडिया' नाम की संस्था के जरिए मदद कर रहे हैं।

- सलमान खान ने फिल्म सिटी के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों को लॉकडाउन के वक्त आर्थिक सहायता देने का जिम्मा उठाया है। इसके अलावा वो अपने स्टाफ की भी मदद कर रहे हैं।

- अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने राहत कोष में दान किया। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि कितनी राशि दी है। इंडस्ट्री के एक सूत्र के मुताबिक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कुल तीन करोड़ रुपये का दान दिया है। ये राशि पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए है।

- वरुण धवन ने इस मुश्किल समय में मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। वरुण ने 55 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस धनरााशि में उन्होंने 25 लाख रुपये महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड और 30 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में दिए हैं।

- सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने 1 करोड़ रुपए पीएम केयर्स फंड में देने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख दिया है।

- कार्तिक आर्यन ने पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ दान किया है।

- रणदीप हुड्डा ने अपने पार्टनर और उद्यमी जय पटेल के साथ मिलकर 1 करोड़ रुपये का दान दिया है।

- मनीष पॉल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने 20 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में जमा कराए हैं।

- ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार का धन्यवाद किया कि उन्हें मदद का मौका मिला। हालांकि ऋतिक ने नहीं बताया कि उन्होंने कितनी राशि दी है।