गत वर्ष पद्मावत में नजर आए शाहिद कपूर इस वर्ष ‘कबीर सिंह’ में दिखायी देने वाले हैं। आगामी 21 जून को प्रदर्शित होने वाली उनकी यह फिल्म अपने ट्रेलर जारी होने के बाद से ही युवाओं में क्रेज बन चुकी है। ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर ग्रे शेड में नजर आने की तैयारी में हैं। इससे पहले वे ‘उड़ता पंजाब’ में ग्रे शेड में नजर आए थे। कल कबीर सिंह का पहला गीत ‘बेखयाली’ जारी किया गया था। फिल्म के जारी हुए ट्रेलर में इस गीत को बैकग्राउण्ड में दिखाया गया था। जारी हुआ गीत फिल्म में भी बैक ग्राउण्ड में है। गीत में एक छोटी सी झलक शाहिद कपूर कबीर और किआरा आडवाणी के प्रेम की दिखाई गई है। पूरे गीत में शाहिद कपूर को गुस्सैल रूप में दिखाया गया है।
यूट्यूब पर यह गीत ट्रेंड कर रहा है। कल से अब तक इस गीत को यूट्यूब पर ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं। यूट्यूब पर इस गाने को समाचार लिखे जाने तक तक 13,253,324 से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ‘बेखयाली’ प्रेम गीतों की लिस्ट में अपनी नई जगह बनाने में कामयाब रहेगा। इरशाद कामिल के बोलों को सचेत टंडन ने अपनी आवाज दी है। इस गीत का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि फिल्म के ट्रेलर के बैकग्राउंड में इसे सुनाया गया था। इरशाद कामिल के शब्दों में कशिश नहीं है। प्रेम गीत में शब्द ऐसे होने चाहिए जो दर्शकों के दिल पर चोट करें यहाँ इसका अभाव नजर आता है। शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस गीत का लिंक शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘आप इसके बारे में पूछ रहे थे...तो पेश है ‘कबीर सिंह’ का बेखयाली।’ ज्ञातव्य है कि ‘कबीर सिंह’ तेलुगू सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक है। मूल फिल्म को संदीप रेड्डी वागा ने निर्देशित किया था और हिन्दी रीमेक को भी संदीप वागा ने निर्देशित किया है। फिल्म में शाहिद एक ड्रग अडिक्ट और शराबी डॉक्टर का किरदार निभाया है। यह फिल्म आने वाले 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।