‘कबीर सिंह’ के कारोबार में गिरावट जारी, फिर भी शानदार है कारोबार

गत 21 जून को प्रदर्शित हुई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की ‘कबीर सिंह (Kabir Singh Box Office)’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है। 10 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली इस फिल्म के कारोबार में दूसरे सोमवार से गिरावट आना शुरू हो गई है। सोमवार 1 जुलाई को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.07 करोड़ का कारोबार किया है, जबकि रविवार को इसे 17.84 करोड़ का कारोबार किया था। मंगलवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.31 करोड़ का कारोबार किया है।

अगर बात की जाए ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो रिलीज के दूसर हफ्ते में भी फिल्म ने बढिय़ा प्रदर्शन किया है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के ट्वीट की माने तो, ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’’ ने दूसरे शुक्रवार से लेकर मंगलवार तक बॉक्स ऑफिस पर 64.53 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। उम्मीद की जा सकती है कि यह दूसरे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर कुल 78 करोड़ तक का कारोबार कर जाएगी। कबीर सिंह ने दूसरे शुक्रवार को 12.21 करोड़ शनिवार को 17.10 करोड़, रविवार को 17.84 करोड़, सोमवार को 9.07 करोड़ और मंगलवार को 8.31 करोड़ का कारोबार किया है। इसके साथ ही शाहिद कपूर की इस फिल्म की कुल कमाई 198.95 करोड़ हो चुकी है। इस आंकड़े को देख कर कहना गलत नहीं होगा कि बुधवार 3 जुलाई को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के आंकडे को छूने में सफल हो जाएगी।

हर कोई कबीर सिंह (Kabir Singh) की इस सफलता को देख कर हैरान है। जिस तरह से लोगों के सिर पर ‘कबीर सिंह’ का खुमार चढ़ कर बोल रहा है। क्रिकेट वर्ड कप भी इस फिल्म की कमाई की रफ्तार को धीमा नहीं कर पाया। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म अभी आगे भी कमाई जारी रखेगी। इतना ही नहीं यह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के और भी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

आइए डालते हैं एक नजर कबीर सिंह के अब तक के कारोबार पर—

शुक्रवार, पहला दिन : 20.21 करोड़ रुपये
शनिवार, दूसरा दिन : 22.71 करोड़ रुपये
रविवार, तीसरा दिन : 27.91 करोड़ रुपये
सोमवार, चौथा दिन : 17.54 करोड़ रुपये
मंगलवार, पांचवां दिन : 16.53 करोड़ रुपये
बुधवार, छठा दिन : 15.91 करोड़ रुपये
गुरुवार, सातवां दिन : 13.61 करोड़ रुपये
शुक्रवार, आठवां दिन : 12.21 करोड़ रुपये
शनिवार, नौंवां दिन : 17.10 करोड़ रुपये
रविवार, दसवां दिन : 17.84 करोड़ रुपये
सोमवार, ग्यारवां दिन : 9.07 करोड़ रुपये
मंगलवार 12वां दिन, : 8.31 करोड़ रुपये
कुल कारोबार : 198.95 करोड़ रुपये