शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की हालिया रिलीज फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल हो रही है। फिल्म इस समय सिनेमाघरों में अपने तीसरे हफ्ते का सफर पूरा कर रही है और इतने ही दिनों में इसने वल्र्डवाइड 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। फिल्म की अब तक की पूरी कमाई 304 करोड़ रुपये हो गई है। इसी के साथ ‘कबीर सिंह’ ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘रईस’, सलमान खान (Salman Khan) की ‘रेस-3’ और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘2.0’ जैसी फिल्मों को धूल चटा दी है। फिल्म 2.0 ने ग्लोबली 280 करोड़ रुपये, रेस 3 ने 270 करोड़ रुपये और रईस ने 278 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म कबीर सिंह की कमाई बता रही है कि यह जल्द ही ग्लोबली भारत और ये जवानी है दीवानी के कारोबार को भी पार कर जाएगी।
फिल्म ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर की अदाकारी के साथ-साथ दर्शकों को कियारा आडवाणी की अदाकारी भी खूब पसंद आ रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘कबीर सिंह’ के लिए कियारा आडवाणी ने बिल्कुल भी मेक-अप नहीं किया था। कबीर सिंह में प्रीति का किरदार निभाने वाली कियारा ने मीडिया को बताया है कि, ‘मैं डायरेक्टर की एक्ट्रेस हूं, जब संदीप ने मुझे बताया कि उन्होंने मेरे किरदार के लिए कुछ खास सोचा है तो मैंने अपने आपको उनके हवाले कर दिया। उन्होंने जो चाहा वो मैंने किया।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कियारा ने बताया, ‘प्रीति की सादगी और ईमानदारी को देखकर ही कबीर उससे प्यार करता है। संदीप सर चाहते थे कि कैमरे में प्रीति की वो मासूमियत कैद हो और मैं 19 साल की एक स्टूडेंट लगूं। मैं बिना मेक-अप के ही कैमरे के सामने जाने के लिए तैयार थी। इसके साथ-साथ अच्छी बात यह थी कि मुझे जल्दी सेट पर पहुंचकर मेक-अप नहीं कराना था।’