शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की सोलो नायक के तौर पर 21 जून को प्रदर्शित होने जा रही ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ की बॉलीवुड के सेलेब्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पहली 100 करोड़ी फिल्म होने जा रही है। पिछले 15 साल से बॉलीवुड में अपनी पुख्ता पहचान बनाने में लगे शाहिद कपूर ने अपने करिअर में कई बेहतरीन फिल्में दर्शकों को दी हैं, लेकिन उनकी असफलता सफलता पर ज्यादा हावी रही है। ऐसे में उन्हें एक ऐसी अदद हिट की जरूरत है तो उन्हें आज के युवा सितारों राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन आदि से ऊपर सिद्ध कर सके। साथ ही निर्माता निर्देशकों में उनको लेकर दृढ़ विश्वास पैदा कर सके।
बॉलीवुड में लगभग डेढ़ दशक बिता चुके शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक सोलो 100 करोड़ की तलाश में हैं और कबीर सिंह के साथ ही उनकी ये तलाश खत्म भी हो सकती है। 21 जून को रिलीज होने जा रही कबीर सिंह (Kabir Singh) का पहला रिएक्शन आ गया है। मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक ट्वीट में कहा कि, ‘ये शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की अब तक की बेस्ट फिल्म है। उन्होंने लिखा, कबीर सिंह एक मस्ट वॉच फिल्म है। ये शाहिद कपूर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस है। बेहद शानदार और कियारा आडवाणी क्या बात है। ये बेहद ट्रिपी फिल्म है, ऑडियन्स पागल होने वाली है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर हर सीन में फिट बैठता है। संदीप रेड्डी वांगा ने बेहतरीन डायरेक्शन किया है।
मुकेश छाबड़ा गैंग्स ऑफ वासेपुर, कहानी, काइ पो चे, हैदर, हाइवे, जय हो, रॉकस्टार, तमाशा, अग्ली जैसी फिल्मों के कास्टिंग डायरेक्टर रह चुके हैं। शाहिद (Shahid Kapoor) की कबीर सिंह (Kabir Singh) तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। संदीप वांगा ने ही तेलुगू फिल्म को भी निर्देशित किया है। इस फिल्म की लम्बाई को लेकर तरण आदर्श ने हाल ही में बताया था कि यह फिल्म 2 घंटे 52 मिनट लंबी है। जिस अंदाज में बॉलीवुड सेलेब्स इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं उसे देखते हुए लगता है कि दर्शकों का इसे सकारात्मक सहयोग मिलेगा। फिल्म की अच्छी माउथ पब्लिसिटी इसे बड़ी सफलता दिलाने में सहयोग करेगी। हो सकता है यह शाहिद कपूर के करिअर की पहली 100 करोड़ी फिल्म साबित हो।