‘ए’ सर्टिफिकेट वाली हिन्दी सिनेमा की पहली और वर्ष की 3री 200 करोड़ी हुई ‘कबीर सिंह’

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Singh Box Office Report)’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाए हुए है। यह फिल्म वर्ष 2019 की 3री 200 करोड़ी फिल्म बन गई है। समाचार लिखे जाने तक इसने इस ओर अपने कदम बढ़ाने लिए थे। आज ही यह क्रूशियल आंकड़ा फिल्म आसानी से पार कर लेगी। इतना ही नहीं, अब यह फिल्म सीधे तौर पर सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को कमाई की रेस में पछाड़ देने वाली है। इसके साथ ही इस फिल्म ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोडऩा आने वाले कुछ वर्षों में किसी फिल्म के बस में नहीं होगा। ‘कबीर सिंह’ हिन्दी सिनेमा की पहली ऐसी ‘ए’ सर्टिफिकेट वाली फिल्म बन गई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। यह अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है। हालांकि कुछ वर्ष पूर्व इन्द्र कुमार की ‘मस्ती’ सीरीज की फिल्म ने ‘ए’ सर्टिफिकेट वाली पहली 100 करोड़ी फिल्म होने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया था। इस रिकॉर्ड को शाहिद कपूर की फिल्म ने न सिर्फ तोड़ा है अपितु एक नया बैंचमार्क स्थापित किया है।

कबीर सिंह ने बारहवें दिन भी बंपर कमाई करते हुए अपने खाते में 8.31 करोड़ रुपये जुटा लिए है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 198.95 करोड़ रुपये हो गया है। ऐसे में फिल्म बुधवार को ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। फिल्म दूसरे सप्ताह में भी कमाल कर रही है। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई का आंकड़ा 8-9 करोड़ रुपये प्रतिदिन आ रहा है। अब यह फिल्म कमाई की इस रेस में सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को पछाडऩे वाली है।

वर्ष 2019 की बहुप्रतीक्षित फिल्म रही सलमान खान की ‘भारत’ भी ‘कबीर सिंह’ की आंधी में उड़ गई है। सलमान खान (Salman Khan) की ‘भारत (Bharat)’ ने तीसरे सप्ताह में 200 करोड़ के आंकड़े को छुआ था, जबकि शाहिद कपूर स्टारर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने दूसरे हफ्ते में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
पिछले 13 दिन में इस तरह से किया कारोबार

शाहिद कपूर और किआरा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री वाली संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म ने अब तक प्रतिदिन कुछ इस तरह से कारोबार किया है—

शुक्रवार, पहला दिन : 20.21 करोड़ रुपये
शनिवार, दूसरा दिन : 22.71 करोड़ रुपये
रविवार, तीसरा दिन : 27.91 करोड़ रुपये
सोमवार, चौथा दिन : 17.54 करोड़ रुपये
मंगलवार, पांचवां दिन : 16.53 करोड़ रुपये
बुधवार, छठा दिन : 15.91 करोड़ रुपये
गुरुवार, सातवां दिन : 13.61 करोड़ रुपये
शुक्रवार, आठवां दिन : 12.21 करोड़ रुपये
शनिवार, नौंवां दिन : 17.10 करोड़ रुपये
रविवार, दसवां दिन : 17.84 करोड़ रुपये
सोमवार, ग्यारवां दिन : 9.07 करोड़ रुपये
मंगलवार 12वां दिन, : 8.31 करोड़ रुपये
कुल कारोबार : 198.95 करोड़ रुपये