अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) बॉलीवुड के सबसे मशहूर स्टार किड्स में से एक हैं। फिलहाल सुहाना खान (Suhana Khan) फिल्मों में एंट्री तो नहीं कर रही हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरहिट एक्ट्रेस से कम नहीं। हर कोई उन्हें हीरोइन के तौर पर देखना चाहता है। बीते दिनों जानी-मानी मैग्जीन के लिए ग्लैमरस फोटोशूट करवाकर सुहाना (Suhana Khan) ये साबित कर चुकी हैं कि उनमें एक्ट्रेस के सारे गुण मौजूद हैं। सुहाना खान उन स्टार किड्स में से हैं जिसनी तस्वीरों से लेकर वीडियो तक, आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। इसी कड़ी में हाल ही में सोशल मीडिया पर सुहाना (Suhana Khan) की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने आईने के सामने अपने मोबाइल से तस्वीर ली है। इस तस्वीर में उनके फोन के कवर में रखा एटीएम कार्ड साफ नज़र आ रहा है।
सोशल मीडिया आते ही ये तस्वीर जहां एक तरफ सुहाना के ग्लैमरस लुक की वजह से वायरल हुई वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सुहाना की इस तस्वीर पर कमेन्ट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने तस्वीर पर लिखा कि ये अपना एटीएम कार्ड फ़ोन के कवर में रखती है। एक यूजर ने लिखा, 'सुहाना को ये करोड़ों रुपए वाला एटीएम कार्ड अपने रोज के खर्चों के लिए मिला है। कितनी लकी है वो'। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये अपना एटीएम फोन के पीछे रखती है। सभी को सुहाना के एटीएम कार्ड की चिंता है।'
बहरहाल सोशल मीडिया पर ये आम बात हो चुकी है कि स्टार्स या स्टार्स किड कोई भी तस्वीर या वीडियो शेयर करें और उन्हें ट्रोल ना किया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। ऐसे में ये स्टार्स और उनके किड्स बिना कोई रिएक्शन दिए कमेंट्स को इग्नोर कर देते हैं।
वही बीते दिनों सुहाना का एक डांस वीडियो भी वायरल हुआ था। ये डांस वीडियो लंदन के एक डांसिंग स्कूल का था। सुहाना खान को डांस करते देख उनके फैंस बस यही पूछ रहे थे कि वो बॉलीवुड में डेब्यू कब कर रही हैं।