शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी असफलता को लेकर खासे चिंतित नजर आने लगे हैं। इसके चलते वे कोई एक निर्णय नहीं कर पा रहे हैं कि अब उन्हें कहाँ और किस ओर अपने कदम बढ़ाने चाहिए। उनकी गत वर्ष प्रदर्शित हुई फिल्म ‘जीरो (ZERO)’ बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से असफल हो गई, जिसके चलते उनके स्टारडम को गहरा आघात पहुंचा है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का झुकाव अब वेब की ओर ज्यादा हो गया है। उन्होंने नेटफ्लिक्स (Netflix) से एक और फिल्म को लेकर करार किया है, जो 80 के दशक के मुम्बई अण्डरवल्र्ड पर आधारित होने जा रही है। नेटफ्लिक्स (Netflix) के लिए उनकी इस फिल्म का निर्देशन अतुत सभरवाल करने जा रहे हैं।
इसके साथ ही समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि फिल्मों में अपनी सफलता को सुनिश्चित करने के लिए अक्षय कुमार के साथ हाथ मिलाने की तैयारी में हैं। यश चोपड़ा की फिल्म ‘दिल तो पागल है (Dil To Pagal Hai)’ में वे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ काम कर चुके हैं। हालांकि फिल्म में इन दोनों सितारों का आमने सामने कोई दृश्य नहीं था। एक तरफ जहाँ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्में लगातार पिट रही हैं, वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) वर्ष में तीन से चार फिल्मों के साथ दर्शकों के सामने आते हैं और सभी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलवाने में सफल हो रहे हैं। अपनी असफलता के दाग को धोने के लिए अब वे अक्षय कुमार के साथ काम करने को तैयार हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों सितारों को लेकर दक्षिण भारत की एक फिल्म को हिन्दी में रीमेक करने की योजना बनाई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार निर्देशक उन्नी कृष्णन की हालिया प्रदर्शित मलयालम फिल्म ‘कोडथी समक्शम बालन वकील (Kodathi Samaksham Balan Vakeel)’ के हिन्दी रीमेक की योजना तैयार की जा रही है। इसमें इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार्स शाहरुख खान और अक्षय कुमार एक साथ नजर आ सकते हैं। इस मामने पर उन्नी कृष्णन ने बताया है कि, ‘एक प्रोडक्शन हाउस हमारी फिल्म का हिन्दी रीमेक बनाने का सोच रहा है, हालांकि अभी चर्चा शुरूआती दौर में है। हम लोगों ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से बात की है।’ गौरतलब है कि मलयाली स्टार दिलीप की ‘कोडथी समक्शम बालन वकील (Kodathi Samaksham Balan Vakeel)’ को समीक्षकों ने बहुत सराहा था। फिल्म में दिलीप ने एक ऐसे वकील की भूमिका निभाई है, जो हकलाता है। उन्होंने अपने इस अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कारोबार किया है। हालांकि अभी इस फिल्म के हिन्दी रीमेक की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, उम्मीद है कि जल्द ही इसके हिन्दी वर्जन की घोषणा होगी। अब इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक साथ नजर आते हैं या नहीं यह इसकी घोषणा के बाद इसके सितारों के चयन के वक्त पता चलेगा।