आगामी 8 मार्च को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) द्वारा निर्मित फिल्म ‘बदला (Badla)’ का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। पिछले कुछ दिनों से कहा जा रहा है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी निर्मित इस फिल्म में कैमियो भी करते नजर आएंगे। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बतौर अभिनेता पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं, जिसके चलते इन दिनों वे अपनी सफलतम वापसी के लिए कोई बेहतरीन पटकथा की तलाश में हैं जो एक बार फिर से उन्हें दर्शकों का दीवाना बना सके।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आखिरी फिल्म ‘जीरो (ZERO)’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसलिए वह अपने अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद सतर्क हैं। इसी के चलते उन्होंने सिद्धार्थ राय कपूर की राकेश शर्मा की बॉयोपिक ‘सारे जहाँ से अच्छा’ से भी अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। फिल्मों के स्थान पर अब उनका झुकाव वेब की ओर होता जा रहा है। वेब की ओर अपना झुकाव प्रदर्शित करते हुए उन्होंने अब अपना ध्यान नेटफ्लिक्स की ओर लगा दिया है। शाहरुख ने नेटफ्लिक्स (Netflix) के लिए ‘बार्ड ऑफ ब्लड (Bard of Blood)’ नामक एक प्रोजेक्ट तैयार किया है। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स (Netflix) के लिए एक बहुत ही दिलचस्प कॉन्सेप्ट पर फिल्म का निर्माण भी कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार शाहरुख (Shah Rukh Khan) का यह नई फिल्म 1983 के बैकड्रॉप पर है। यह मुम्बई पुलिस की उस पहल के बारे में होगा, जिसमें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और शूटर्स की एक विशेष टीम को ट्रेंड किया जाएगा। इसमें उस समय की कहानी दिखाई जाएगी जब मुम्बई में अंडरवल्र्ड अपने चरम पर था। इस फिल्म को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन अतुल सभरवाल करेंगे।