यह विचारणीय है कि'डॉन' बार-बार क्यों बनायी जाती है। सरल सा जवाब तो इस शाश्वत उक्ति में है कि 'क्राइम नेवर पेज, बट क्राइम फिल्म डू। अपराधी पकड़े ही जाते हैं परन्तु अपराध फिल्में मोटा लाभ कमाती हैं।'डॉन' विषय में भरपूर एक्शन दृश्य और प्रेम स बन्ध प्रस्तुत किए जाते हैं और अपराध जगत को मनोरंजन प्रदान करने वाली गुडिय़ा भी नायक से मन ही मन प्रेम करती है और खलनायक के पंजे से उसे छुड़ाने का जतन भी करती है। लोकप्रियता के सारे मसाले इसमें ठूंसे जा सकते हैं।
दो दिन पूर्व समाचार प्राप्त हुए थे कि रणवीर सिंह फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन-3' में शाहरुख खान को रिप्लेस कर सकते हैं। रणवीर सिंह फरहान की बहन जोया अख्तर के साथ दो फिल्में कर चुके हैं। 'गली बॉय' उनकी दूसरी फिल्म थी। अब खबर है कि फरहान और जोया ने इस चर्चा को अफवाह बताया है। फरहान ने कहा कि. . . पता नहीं ऐसी खबरें कहाँ से आती हैं। शाहरुख इस फ्रेंचाइजी का चेहरा हैं और ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उनके बिना हम इस फिल्म को नहीं बना सकते हैं।
वहीं जोया से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि न तो मैं फरहान अख्तर हूँ, न ही शाहरुख खान या रितेश सिद्धवानी हूँ। इनसे साफ है कि शाहरुख ही 'डॉन-3' का हिस्सा रहेंगे। शाहरुख ने हाल ही में संकेत दिया है कि उनका अगला रोल शानदार होगा। चर्चा है कि उन्हें मधुर भंडारकर की इंसपेक्टर गालिब के लिए ऑफर किया गया है। इसके अलावा उन्हें एक तमिल फिल्म मर्सल की रीमेक के लिए भी प्रस्ताव दिया गया है। हालांकि शाहरुख इस रीमेक को करने में रुचि नहीं ले रहे हैं।