एक्सीडेंट के बाद अब खतरे से बाहर शबाना आजमी, कार ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शनिवार शाम करीब 4:15 बजे बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आज़मी की कार एक ट्रक से जा टकराई। इस मामले में ट्रक ड्राइवर ने शबाना के ड्राइवर पर ही केस किया है। ट्रक ड्राइवर ने शबाना आजमी के ड्राइवर अमलेश कामत के खिलाफ खालापुर में केस दर्ज कराया है। ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि शबाना का ड्राइवर गाड़ी को तेज रफ्तार में चला रहा था। उसने ट्रक को मारी थी। उसकी लापरवाही के कारण हादसा हुआ। इस हादसे में शबाना गंभीर रूप से घायल हुई थी। शबाना की नाक और सिर में गंभीर चोट आईं हैं। उन्हें पहले नवी मुंबई के एमजीएम अस्तपाल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। बुरी तरह घायल शबाना आजमी को देर शाम डॉक्टरों की सलाह पर मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।

केडीएएच में मेडिकल जांच के बाद अस्पताल के एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ ने बताया कि शबाना की तबीयत में सुधार है और वे अभी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उनकी हालत स्टेबल है। हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ (लेफ्टिनेंट) केआर सालगोत्रा ने बताया कि यहां शबाना आजमी का एक्स रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और अन्य टेस्ट कराए गए। उन्हें सिर, गर्दन सर्वाइकल स्पाइन, चेहरा और दाईं आंख पर चोटें आई हैं। डॉक्टर ने बताया कि वे होश में थीं और बात कर रही थीं।

घटना में अब तक शबाना के जख्मी होने की ही खबर है। उनके पति जावेद अख्तर दूसरी कार में सवार थे। एक्सीडेंट की खबर सुनते ही फिल्म और राजनीति जगत के लोग शबाना की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शबाना के जल्द ठीक होने की कामना की है।