बॉलीवुड में गत वर्ष दो अभिनेत्रियों ने एक साथ प्रवेश किया। इन दोनों को लेकर मीडिया में तभी से चर्चा होती रही है। यह दो अभिनेत्रियाँ हैं जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan), जिनकी माताएँ भी अभिनेत्रियाँ रही हैं। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी फिल्म ‘धडक़ (Dhadak)’ के जरिये लांच किया और सारा अली खान (Sara Ali Khan) को निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने अपनी फिल्म ‘केदारनाथ (Kedarnath)’ के जरिये लांच किया। दोनों को लेकर दर्शकों और सोशल मीडिया के बीच हमेशा चर्चा रहती आई है कि इन दोनों में कौन श्रेष्ठ है। बाजी हमेशा सारा अली खान के हाथ लगी है।
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने हर तरह से जाह्ववी कपूर (Janhvi Kapoor) को मात देने में सफलता प्राप्त की है। सारा (Sara Ali Khan) को जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के मुकाबला बड़े सितारों का साथ मिला है। उनकी पहली फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) थे, जो निश्चित तौर पर ईशान खट्टर से ज्यादा चर्चित और कामयाब सितारे हैं। सारा (Sara Ali Khan) ने अपने करिअर की दूसरी फिल्म रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ की है, जो आज सुपर सितारे हैं। जाह्नवी की अब तक एक ही फिल्म आई है और सारा (Sara Ali Khan) की दो फिल्मों का प्रदर्शन हो चुका है। यह दोनों सफल रही हैं। विशेष रूप से ‘सिम्बा’ जिसने 240 करोड़ का कारोबार किया।
वर्ष 2019 के फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह (Filmfare Award 2019) में भी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को मात देने में सफलता प्राप्त कर ली है। उन्होंने इस वर्ष का बेस्ट एक्टर डेब्यू फीमेल का पुरस्कार अपनी झोली में डालने में सफलता पाई है। अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) निर्देशित ‘केदारनाथ (Kedarnath)’ के लिए उन्होंने यह पुरस्कार प्राप्त किया। बात करें इन दोनों के वर्क फ्रंट की तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की फिल्म ‘लव आजकल-2’ में काम कर रही हैं, वहीं जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) गुंजन सक्सेना की बॉयोपिक में व्यस्त हैं। इसके अतिरिक्त इनके पास करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ भी है। सारा अली खान ने हाल ही में निर्देशक डेविड धवन (David Dhawan) की फिल्म ‘कुली नम्बर 1 (Coolie No 1)’ साइन की है, जिसमें वे वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ नजर आएंगी।