अमेजॉन और नेटफ्लिक्स के लिए भंसाली बनाएंगे वेब सीरीज

सलमान खान और आलिया भट्ट को लेकर ‘इंशाअल्लाह’ बनाने जा रहे निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली अब अमेजॉन नेटफ्लिक्स और अमेजॉन के लिए वेब सीरीज बना सकते हैं। नेटफिलिक्स और अमेजॉन इस सम्बन्ध में एप्रोच किया है। संजय लीला भंसाली की पिछली तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार किया है। इसी चक्कर में उनके प्रोडक्शन हाउस के पास कई पटकथाएँ पड़ी हैं जिन पर एक साथ फिल्में नहीं बनाई जा सकती हैं। इसे देखते हुए अब भंसाली डिजिटल प्लेटफार्म का रुख कर रहे हैं।

भंसाली का कहना है कि जिन पटकथाओं को फिल्मों के रूप में लाने के लिए समय नहीं है उसे हम वेब सीरीज के लिए रूप में लाना चाहते हैं। जिस वेब सीरीज की बात चल रही है संजय लीला भंसाली इसका सिर्फ निर्माण करेंगे निर्देशन कोई और करेगा। फिलहाल संजय लीला भंसाली सलमान खान के साथ 20 साल बाद एक बार फिर से साथ काम करने जा रहे हैं। ‘इंशाअल्लाह’ नामक बन रही इस फिल्म में उन्होंने आलिया भट्ट को सलमान खान के अपोजिट लिया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी किरदारों की उम्र के अनुरूप ही है।