गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ‘पद्मावत’ देने वाले संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म को लेकर कई प्रकार की चर्चाएँ पूरे वर्ष बॉलीवुड की गलियों में सुनाई देती रही। जिन पर उस समय पूर्ण विराम लग गया जब उन्होंने सलमान खान के साथ अपनी अगली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की घोषणा की। इस फिल्म की जानकारी स्वयं सलमान खान ने दी थी जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी। अभी इस फिल्म के समाचारों की सुर्खियों की स्याही सूखी भी नहीं थी कि बॉलीवुड के गलियारों में एक बार फिर से संजय लीला भंसाली की एक और फिल्म की चर्चा चल पड़ी।
बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली प्रियंका चोपड़ा को लेकर ‘गंगूबाई’ नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस बात की स्वीकारोक्ति स्वयं भंसाली ने की है। उन्होंने कहा है कि मुझे इस फिल्म की कहानी बेहद पसन्द है। ये मेरे साथ लम्बे समय से है और मैं फिल्म बनाने के लिए उत्सुक हूँ। प्रियंका और मैं बातचीत कर रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा और संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को लेकर बातचीत उस वक्त फाइनल हुई जब प्रियंका कुछ समय पहले मुम्बई में अपनी फिल्म द स्काय इज पिंक का आखिरी शेड्यूल पूरा करने आईं थीं। लाइफ बैरी डॉट कॉम ने 22 जनवरी को ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि संजय लीला भंसाली प्रियंका चोपड़ा को लेकर ‘हीरा मंडी’ नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं जो गंगूबाई कोठेवाली के जीवन पर आधारित होगी। अब इस बात की स्वीकारोक्ति स्वयं भंसाली ने कर दी है। लेकिन उन्होंने अब फिल्म का नाम ‘गंगूबाई’ बताया है। भंसाली की यह फिल्म गंगूबाई कोठेवाली के जीवन पर आधारित होगी, जिसे कामठीपुरा की मैडम भी कहा जाता है। गंगूबाई को कामठीपुरा में कई वैश्यालय चलाने के लिए जाना जाता था। इस फिल्म को लेकर काफी वक्त से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े : 5वीं बार एक साथ दीपिका-प्रियंका, आमने-सामने होगा मुकाबला!
इन सभी बातों के अतिरिक्त यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म का सेट लार्जर दैन लाइफ होगा और इसमें ‘हीरा मंडी’ को उसके विस्तृत स्वरूप के साथ चित्रित किया जाएगा। फिल्म में कई गाने और डांस नम्बर भी होंगे। फिल्म में उस दौर के सेक्सवर्कर्स की समस्याओं के बारे में दिखाया जाएगा। अपनी पिछली तीन फिल्मों—गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत की तरह इस फिल्म का संगीत स्वयं संजय लीला भंसाली ही तैयार करेंगे। उनकी पिछली तीनों फिल्मों के संगीत को श्रोताओं और दर्शकों ने बेहद पसन्द किया था।कौन है गूंगबाई
जिस गंगूबाई कोठेवाली के जीवन पर यह फिल्म आधारित होगी उसे कामठीपुरा की मैडम भी कहा जाता है। उसे वैश्यालय चलाने के साथ-साथ सेक्स वर्कर्स के पक्ष में काम करने और उनके अधिकारों की हिमाकत करने के लिए भी जाना जाता था। उसने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से मुलाकात की थी और सेक्स वर्कर्स की समस्याओं पर चर्चा की थी।
क्या है हीरा मंडी
हीरा मंडी उस जगह को कहते हैं जहाँ गंगूबाई रहती थी। यह जगह आज पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है। यहाँ गंगू बाई की पूजा की जाती है, क्योंकि वह अपनी साथी सेक्स वर्कर्स का काफी ख्याल रखती थी।