‘पानीपत’ के बाद ट्रिपल तलाक पर ‘न्याय’ करेंगे संजय दत्त

पिछले दो वर्षों में संजय दत्त (Sanjay Dutt) की जितनी भी फिल्मों का प्रदर्शन हुआ है उनमें से एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई है। हालांकि उनके पास कई और फिल्में हैं, जो आने वाले समय में परदे पर प्रदर्शित होने वाली हैं। इस वक्त संजय दत्त (Sanjay Dutt) निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘पानीपत’ में व्यस्त हैं, जिसका प्रदर्शन इस वर्ष 6 दिसम्बर को होने जा रहा है। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर और कृति सेनन नजर आएंगी। हाल ही में संजय दत्त को लेकर समाचार आए हैं कि उन्हें निर्देशक समीर कार्णिक ने अपनी अगली फिल्म ‘न्याय’ के लिए साइन किया है।

ट्रिपल तलाक के मसले पर हाल के बरसों में राजनीतिक और सामाजिक सरगर्मी तेज रही है। इन दिनों फिल्मकारों को यह विषय पसन्द आ रहा है। इस विषय पर इस वर्ष एक बड़े बजट की फिल्म बनाने की योजना बनाई गई है। ‘चार दिन की चांदनी’ के बाद से लम्बे समय तक निर्देशन से गुम रहे समीर कार्णिक इस मसले पर फिल्म ला रहे हैं। इसका टाइटल ‘न्याय’ है। मेन लीड के लिए उन्होंने संजय दत्त को साइन किया है। नायिका के लिए कृति खरबंदा से बातचीत चल रही है। खलनायक के तौर पर इसमें जिम सर्भ को लाया जा सकता है।

न्याय’ को लेकर समीर कार्णिक का कहना है कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) इस फिल्म में वकील के किरदार में नजर आएंगे। ट्रिपल तलाक के खिलाफ वह अपने क्लाइंट के हक की लड़ाई लड़ेंगे। कानून का बेजा इस्तेमाल करने वाले वकील का काउंटर पार्ट रोल भी फिल्म में होगा। इसके लिए रवि किशन का नाम जेहन में है। अभी तक उनको इस फिल्म का प्रस्ताव दिया नहीं गया है। लेकिन किरदार की मांग उन्हीं की है।