बाहुबली से विश्व सिनेमा में प्रसिद्ध हुए अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘साहो’ को पूरा करने में लगे हुए हैं। बीते मंगलवार को प्रभास से इस फिल्म से अपना एक लुक जारी किया था, जिसमें वे काफी खतरनाक नजर आ रहे थे। हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में एक साथ बन रही इस फिल्म का निर्देशन दक्षिण के जाने माने निर्देशक सुजीथ कर रहे हैं। यह फिल्म इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदर्शित होगी, जहाँ उसका मुकाबला ‘बाटला हाउस’ और ‘मिशन मंगल’ से होगा। शुरूआत से ही इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है। अब इस फिल्म के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार बॉलीवुड के दबंग खान ‘साहो’ में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। प्रभास के साथ फिल्म में श्रद्धा कपूर और नील नितिन मुकेश भी हैं। सलमान खान के कैमियो को लेकर डेक्कन क्रॉनिकल ने समाचार दिया है।
इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने डेक्कन क्रॉनिकल को बताया है कि अभिनेता नील नितिन मुकेश ने इस कैमियो के लिए सलमान खान का नाम सुझाया था। नील नितिन मुकेश की सलमान खान के साथ अच्छी बांडिंग है यह दोनों सितारे पहले ‘प्रेम रतन धन पायो’ में एक साथ काम कर चुके हैं। इसलिए, उन्होंने निर्माताओं से कहा कि वे सलमान खान से उनकी फिल्म में विशेष उपस्थिति के लिए कहें। जबकि निर्माताओं ने सलमान से संपर्क किया है, सुपरस्टार का जवाब देना अभी बाकी है।
‘साहो’ एक त्रिभाषी एक्शन फिल्म है जिसे निर्देशक सुजीत द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। फिल्म में अरुण विजय और जैकी श्रॉफ भी सहायक भूमिकाओं में हैं। फिल्म का संगीत शानदार तिकड़ी शंकर, एहसान और लॉय ने दिया है। ‘साहो’ इस साल 15 अगस्त को स्क्रीन पर आएगी। इस बीच, सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ के प्रचार में व्यस्त हैं। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी और तब्बू भी हैं। यह इस साल ईद पर स्क्रीन हिट करेगी। सलमान खान अगली बार सोनाक्षी सिन्हा के साथ दबंग 3 में दिखाई देंगे।