करण जौहर (Karan Johar) ने आगामी वर्ष की ईद पर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ को आगामी वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित करने की घोषणा करके सलमान खान (Salman Khan) के साम्राज्य को खुली चुनौती दे डाली जिसके चलते अब सलमान खान (Salman Khan) ने भी उनके ‘सिंहासन’ को हिलाने की तैयारी कर दी है। हालांकि अभी आगामी वर्ष की ईद पर सलमान खान (Salman Khan) की किसी भी फिल्म के प्रदर्शित होने की सूचना नहीं है।
दबंग-3 (Dabangg 3) को क्रिसमस (Christmas) के मौके पर प्रदर्शित करने की घोषणा करके सलमान खान (Salman Khan) ने करण जौहर (Karan Johar) को स्पष्ट रूप से जता दिया है कि वे इस तरह से अपनी प्रदर्शन तिथियों को नहीं छोड़ सकते हैं, जिन पर उनकी फिल्मों का दर्शकों को इंतजार रहता है। अब बॉलीवुड के गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि सलमान खान (Salman Khan) आगामी ईद पर भी अपनी कोई न कोई फिल्म जरूर लेकर आ जाएंगे। अब वह कौन सी होगी इसका अंदाजा भी आसानी से लगाया जा सकता है।
इन दिनों संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) सलमान खान (Salman Khan) को लेकर अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में हैं। सलमान खान (Salman Khan) के साथ भंसाली पूरे वर्ष शूटिंग करके फिल्म नहीं बना सकते। उनकी फिल्म सम्भवत: नवम्बर माह में फ्लोर पर चली जाएगी, क्योंकि तब तक सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म ‘दबंग-3 (Dabangg-3)’ के प्रदर्शन की तैयारी कर रहे होंगे। वे इस फिल्म की शूट को जुलाई माह तक पूरा कर लेंगे और उसके बाद इसके पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में लगेंगे, जिसे वे अक्टूबर तक पूरा कर लेंगे। इसी के चलते वे नवम्बर से भंसाली की फिल्म को शुरू कर सकते हैं और इसी फिल्म को वे ईद पर प्रदर्शित करने की घोषणा कर सकते हैं।
यदि ऐसा होता है तो आगामी वर्ष यह एक और बड़ा महासंग्राम होगा जिसका दर्शकों को इंतजार रहेगा। सलमान खान के साथ भंसाली जहाँ 19 वर्ष बाद आ रहे हैं, वहीं रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) पहली बार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को निर्देशित करने जा रहे हैं। ऐसे में यह एक रोचक और कामयाब मुकाबला होगा।