बॉक्स ऑफिस पर इस वर्ष की दूसरी 200 करोड़ी फिल्म देने वाले सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘दबंग-3 (Dabangg-3)’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। बीते कई दिनों से लगातार सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिटनेस चैलेंज के वीडियो और पोस्ट शेयर कर रहे हैं। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘दबंग 3 (Dabangg-3)’ के लिए जमकर वजन घटा रहे हैं। इसका कारण फिल्म का वो हिस्सा है जो इसका प्रीक्वल है अर्थात् सलमान खान के चुलबुल पांडे बनने से पहले का हिस्सा।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार इसी के लिए सलमान खान अपनी सेहत और तंदरुस्त कर रहे हैं और इस कोशिश में उन्हें कम से कम 7 किलो वजन घटाना है। पोर्टल को इसकी जानकारी एक करीबी सूत्र ने दी है। सूत्र ने बताया है, ‘उन्हें दबंग 3 के लिए तैयारियां करनी है। वो हमेशा ही फिटनेस पर ध्यान रखते हैं लेकिन इस फिल्म के लिए उन्हें और फिट दिखना होगा। सलमान बेहद फिट और स्पोर्टिंग लुक में दिखाई देंगे।’
फ्लैशबैक वाले पोर्शन के लिए सलमान खान (Salman Khan) और जवान दिखाई देंगे और यह उस वक्त का सीन होगा जब वो पुलिस ऑफिसर नहीं बने थे। इसके अलावा फिल्म में एक और लीडिंग लेडी होगी और महेश मांजरेकर की बेटी अश्विनी मांजरेकर दबंग 3 से बॉलीवुड में कदम रखेंगी। इसके अलावा सूत्र ने बताया, ‘उन्हें बेहद फिट होना होगा और इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत कर करीब 7 किलो वजन घटाना होगा ताकि वो उस परफेक्ट लुक में आ सके।’ इसके अतिरिक्त सलमान खान को संजय लीला भंसाली की ‘इंशा अल्लाह’ के लिए भी अपना वजन कम करना है। उस फिल्म में उन्हें 35 से 40 वर्ष का युवा नजर आना है। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी। हालांकि सलमान खान ने इस फिल्म में आलिया के साथ काम करने पर मेकर्स से ये भी कह दिया है कि वो कुछ ज्यादा ही पतली है। ऐसे में उन्हें भी थोड़ा वजन बढ़ाने के लिए कहा जाए।