फिर बाहर निकली 200 करोड़ी ‘शेरखान’, अब ‘इंशाअल्लाह’ के बाद होगी शुरू

सलमान खान इन दिनों बैक टू बैक फिल्मों को करने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में प्रदर्शित और बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हो रही फिल्म ‘भारत’ के बाद उनकी इस दिसम्बर में दबंग-3 का प्रदर्शन होना तय है। इसके बाद वे संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ को शुरू करेंगे जो आगामी वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होगी। इस फिल्म को लेकर अभी से दर्शकों में बज बन गया है और बॉक्स ऑफिस इंडिया को उम्मीद है कि यह संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ के बाद एक और 300 करोड़ी फिल्म होगी। कहा जा रहा था कि इसके बाद सलमान खान ‘किक-2’ और ‘टाइगर’ सीरीजी की 3री फिल्म को भी शुरू करेंगे।

अभी इन फिल्मों की बातचीत बन्द भी नहीं हुई थी कि अचानक से पिछले आठ साल से डिब्बे में बंद पड़ी सोहेल खान की फिल्म ‘शेरखान’ की चर्चा मीडिया में होने लग गई है। कहा जा रहा है कि सलमान खान इस फिल्म को संजय लीला भंसाली की ‘इंशाअल्लाह’ को पूरा करने के बाद शुरू करेंगे और इसे वे आगामी वर्ष दीपावली या किसी अन्य उचित मौके पर प्रदर्शित करेंगे।

डीएनए की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, ‘सलमान खान जैसे ही आलिया भट्ट के साथ अपनी ‘इंशाअल्लाह’ खत्म कर लेंगे, वैसे ही ‘शेरखान’ की शूटिंग शुरू कर दंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट समय के साथ जिस तरह से तैयार हुई है, उससे खान ब्रदर्स काफी खुश हैं। इससे पहले जब सोहेल और सलमान ने ‘शेरखान’ पर काम करने की सोची थी तब स्क्रिप्ट इतनी अच्छी नहीं बन पायी थी लेकिन अब ऐसा लगता है कि खान ब्रदर्स के मुताबिक वो सभी मसाले एक साथ मिल गए हैं जो उन्हें चाहिए थे।’

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि, ‘फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभी भी काम चल रहा है और अगर यह 2020 के पहले क्वार्टर तक पूरा हो जाता है तो सलमान खान ‘इंशाअल्लाह’ के बाद ‘शेरखान’ को शुरू कर देंगे। सलमान खान ने हाल में अलवीरा और अतुल के बैनर में बनी ‘भारत’ रिलीज की है और वो अरबाज खान के बैनर की ‘दबंग 3’ शूट कर रहे हैं, इसके बाद वो सोहेल खान के बैनर के साथ भी काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं।’