सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘भारत’ को मिली कामयाबी से बेहद खुश हैं। इस फिल्म को मिली धमाकेदार ओपनिंग को देखते हुए अब सलमान खान इसे जल्द ही चीन में प्रदर्शित करने की योजना बना रहे हैं। सलमान नहीं चाहते हैं कि चीन के दर्शकों को इस फिल्म के लिए ज्यादा लम्बा इंतजार करना पड़े।
सूत्रों की मानें तो चीन में सलमान का बड़ा फैन बेस है। उनकी फिल्मों को वहाँ बहुत पसन्द किया जाता है। सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ वहाँ पर ब्लॉकबस्टर रही थी जिसके बाद वहाँ उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। ऐसे में सलमान खान चाहते हैं कि ‘भारत’ इसी वर्ष चीन में प्रदर्शित हो। अब यह देखने वाली बात है कि यह फिल्म वहाँ पर कब प्रदर्शित होती है। 2018 में प्रदर्शित हुई थी बजरंगी भाईजान और सुल्तान
सलमान खान की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ चीन में गत वर्ष प्रदर्शित हुई थी। 2 मार्च 2018 को चीन में प्रदर्शित हुई ‘बजरंगी भाईजान’ ने वहाँ पर कुल मिलाकर 4 करोड़ 56 लाख यूएस डॉलर का कारोबार किया था।
वहीं दूसरी ओर 31 अगस्त, 2018 को प्रदर्शित हुई ‘सुल्तान’ ने वहाँ पर 30 लाख 10 हजार यूएस डॉलर का कारोबार किया था।