‘भारत’: अभिनय में करना चाहते हैं सुधार, सफलता पर सलमान ने किया दर्शकों का शुक्रिया अदा

साल 2009 में फिल्म वॉन्टेड के साथ ही मसाला फिल्मों के सुपरस्टार के तौर पर उभरे सलमान ने पिछले कुछ सालों में अपनी लार्जर दैन लाइफ भूमिकाएं निभाकर देश में हीरो वरशिपिंग संस्कृति को कायम रखा है। यही कारण है कि वे अपनी फिल्मों के लिए क्रिटिक्स की परवाह नहीं करते हैं और ऑडियन्स के फैसले को ही अपनी फिल्म के लिए अंतिम फैसला मानते हैं। न्यूज चैनल आज तक के अनुसार सलमान (Salman Khan) ने अपनी फिल्म भारत की कामयाबी पर खुशी जताते हुए कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि हर किसी के काम को सराहा जा रहा है और फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हर फिल्म की सफलता जरूरी है। ये एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए हमने कड़ी मेहनत की थी।

सलमान (Salman Khan) ने अपने एक्टिंग प्रोसेस के बारे में भी बात की और ये भी कहा कि ‘दर्शकों को अगर फिल्म देखते हुए किसी तरह के इमोशन्स से आप रूबरू कराना चाहते हैं, उसके लिए ये जरूरी है कि आप भी उन इमोशन्स को फील कर पा रहे हों। ऐसा कई बार होता है जब कोई सीन लिखा जाता है और मैं उस सीन की इंटेन्सिटी को फील नहीं कर पाता हूं। फिर मैं लेखक, निर्देशक के साथ बैठता हूं और फिल्म के सीन पर तब तक काम करता हूं जब तक उसे मैं उस सीन के साथ कनेक्शन बनाने में कामयाब नहीं हो जाता।

मुझे लगता है कि यह किसी एक्टर के लिए अच्छी बात नहीं है। अगर आप मिस्टर बच्चन या दिलीप कुमार साहब को कोई भी सीन दे देंगे, चाहे वो कितना ही खराब सीन क्यों ना हो, वे लोग उस सीन पर अपनी छाप छोड़ देंगे और उसे आसानी से विश्वास लायक बना देंगे। वे किसी खराब सीन में अपने इमोशन्स, कॉमेडी या अपनी एक्टिंग के द्वारा उसे बेहतर बना देंगे। मुझे लगता है कि मुझे इन चीजों पर काम करने की जरूरत है।’