एक नजर सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों पर, मात्र 8 दिन का सफर और वर्ष की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘भारत’

सलमान खान (Salman Khan) की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘भारत (Bharat)’ ने बुधवार 12 जून को अपने सफर के आठ दिन पूरे कर लिए। इन आठ दिनों में उसने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग (42.30 करोड़) लेते हुए स्वयं को 175 करोड़ तक पहुँचा लिया है। दर्शकों ने इस फिल्म को 5 दिन लम्बे वीकेंड में 150+ पर पहुँचा दिया था। हालांकि रविवार के बाद से इसके कारोबार में गिरावट आई है लेकिन फिर भी यह 7 करोड़ प्रतिदिन की औसत से कारोबार कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि यह शुक्रवार से रविवार के मध्य 8 करोड़ प्रतिदिन का कारोबार करते हुए स्वयं को रविवार को 200 करोड़ी क्लब में पहुँचाने में सफल हो जाएगी। फिल्म ने अपने पहले 8 दिनों की कमाई से सलमान खान की 7वीं सबसे कमाऊ फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। आइये डालते हैं एक नजर सलमान खान (Salman Khan) की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्मों पर—

1. टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai)

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी और वर्ष 2017 क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 339.16 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह सलमान खान और कैटरीना कैफ की करिअर की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है।

2. बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)

वर्ष 2015 में प्रदर्शित हुई निर्देशक कबीर खान की इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान के रिश्तों का एक अलग नजरिये से देखा गया था। सलमान खान ने इसमें अपनी रफ-टफ छवि से हटते हुए काम किया और दर्शकों ने उन्हें उनके किरदार के लिए बहुत पसन्द किया। इस फिल्म में जहाँ सलमान खान का जलवा था वहीं दूसरी ओर इस फिल्म की नायिका थी 6 वर्षीय हर्षाली मल्होत्रा जिन्होंने ‘मुन्नी’ का किरदार निभाया था। बजरंगी भाईजान ने सिनेमाघरों में 320.34 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

3. सुल्तान (Sultan)

सलमान खान को पहली बार निर्देशक अली अब्बास जफर ने ‘सुल्तान’ में पेश किया था। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के बजरंगी भाईजान के किरदार को दूसरे अंदाज में पेश किया था। पहली बार उनके साथ अनुष्का शर्मा नजर आई थीं। फिल्म ने अपनी भावनाओं और बेहतरीन गीत संगीत के चलते बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

4. किक (KICK)

कभी सलमान खान के साथ बतौर निर्माता अपना करिअर शुरू करने वाले साजिद नाडियाडवाला ने अपना निर्देशकीय सफर भी सलमान खान के साथ ‘किक’ के जरिये शुरू किया। पिछले 5 साल में यह उनकी एक मात्र निर्देशकीय फिल्म है। 2014 में प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 234 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को उस वर्ष की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल करवाया था।

5. प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo)

राजश्री के सूरज बडज़ात्या को सलमान खान अपने पूरे फिल्म करिअर में कभी किसी फिल्म के लिए मना नहीं कर सकते। इसका कारण यह है कि 90 के दशक में जब उन्हें असफलता मिल रही थी इस निर्देशक की फिल्मों—मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ-साथ हैं—ने उनके करिअर को परवान चढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। ‘प्रेम रतन धन पायो’ एक पारिवारिक फिल्म थी, जिसमें सलमान खान के साथ सोनम कपूर नजर आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 208 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

6. एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)

यशराज फिल्म के मालिक आदित्य चोपड़ा ने वर्ष 2010 और 2011 में सलमान खान की फिल्मों की सफलता को देखते हुए उनके साथ एक एक्शन स्पाई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का निर्माण किया। इस फिल्म का लेखन व निर्देशन कबीर खान का था। कबीर खान इससे पहले आदित्य चोपड़ा के लिए ‘न्यूयार्क’ सरीखी बेहतरीन फिल्म बना चुके थे। लम्बे अरसे बाद इस फिल्म में सलमान खान को कैटरीना कैफ का साथ मिला। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तूफान मचाते हुए 198 करोड़ का कारोबार किया। यह यशराज फिल्म की पहली सबसे बड़ी सफल फिल्म साबित हुई थी।

7. भारत (Bharat)

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिछले आठ दिनों से लगातार शानदार कारोबार कर रही है। फिल्म ने अब तक अपने खाते में 175 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं। शीघ्र ही यह 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी।

8. रेस 3 (Race 3)

बीते साल ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘रेस 3’ को असफल फिल्म माना जाता था। हालांकि इस फिल्म ने 3 दिन के सफर में ही 100 करोड़ का कारोबार कर लिया था। लेकिन दर्शकों की खराब माउथ पब्लिसिटी के चलते यह ज्यादा परवान नहीं चढ़ पाई और बॉक्स ऑफिस पर 169 करोड का कारोबार ही कर पाई। इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया था।

9. दबंग-2 (Dabangg 2)

वर्ष 2012 में ईद पर जहाँ सलमान खान ‘एक था टाइगर’ लाये थे, वहीं क्रिसमस के मौके पर वे वर्ष 2010 में प्रदर्शित हुई ‘दबंग’ का दूसरा भाग ‘दबंग-2’ लेकर आए। अरबाज खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 158.50 करोड़ का कारोबार किया था। यह वर्ष 2012 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म थी। इस वर्ष सर्वाधिक कमाई वाली फिल्मों में पहले पायदान पर ‘एक था टाइगर’ रही थी।

10. बॉडीगार्ड (Bodyguard)

वर्ष 2011 में सलमान खान ने ईद के मौके पर अपने बहनोई अतुल अग्निहोत्री की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ को प्रदर्शित किया था। बॉडीगार्ड में सलमान खान ने करीना कपूर खान के साथ रोमांस किया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 142 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।