हाल ही में सलमान खान ने मध्यप्रदेश के महेश्वर में अपनी फिल्म दबंग-3 के टाइटल ट्रैक की शूटिंग पूरी की है, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। इन तस्वीरों के अतिरिक्त इस ट्रैक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। अब इस फिल्म के बारे में जो ताजा जानकारी मिली है उसके अनुसार सलमान खान इस फिल्म के आइटम नंबर के लिए प्रभु देवा और अरबाज खान के निर्णय से सहमत नहीं हुए और हार कर इन दोनों को सलमान खान की बात माननी पड़ी है।
बताया जा रहा है कि फिल्म में एक आइटम साँग रखा जाना है। फिल्म के निर्माता अरबाज खान और निर्देशक प्रभु देवा इस गीत के लिए सनी लियोनी को लेना चाहते थे लेकिन सलमान खान ने इसके लिए मौनी रॉय का चुनाव किया। सलमान यह नहीं चाहते थे कि सनी इस गाने को करें। इस गीत में सलमान खान भी दिखाई देंगे।
ज्ञातव्य है कि इस सीरीज की पहली फिल्म में मलाइका अरोड़ा ने आइटम नम्बर किया था, जबकि सीरीज की दूसरी फिल्म में करीना कपूर खान ने इस नंबर को किया था। अब तीसरी फिल्म में मौनी रॉय अपने जलवे दिखाती नजर आएंगी। सलमान खान के साथ ठुमके लगाती मौनी को देखना दिलचस्प होगा। सनी लियोनी ने कई फिल्मों में आइटम नम्बर किये हैं। उनका शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में किया गया ‘लैला मैं लैला. . .’ सर्वाधिक चर्चित आइटम नम्बरों में गिना जाता है। मौनी रॉय ने अब तक सिर्फ एक ही फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ में त्रिदेव के गीत ‘गली-गली में क्यूं फिरता है तू बनके आवारा’ के रीक्रिएट वर्जन को किया है। यह फिल्म गत वर्ष सुपर हिट साबित हुई थी।