सलमान खान (Salman Khan) 'भारत (Bharat)' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद इन दिनों रिऐलिटी शो 'नच बलिए 9' और फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg-3)' में बिजी हैं। दबंग की पहली दो सीरीज जबरदस्त हिट रही थीं। सलमान फिल्म दबंग-3 में भरपूर एक्शन मूड में नजर आयेंगे। हाल ही में सलमान ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की। इस दौरन उन्होंने कहा ऐक्शन सीन्स देखकर भले ही दर्शकों को मजा आता हो, लेकिन इन्हें करना बेहद मुश्किल होता है। खासकर उम्र के इस पड़ाव पर आकर।
सलमान 53 साल के हैं, लेकिन इतनी उम्र में भी वह कुछ ऐक्शन सीन्स खुद ही करते हैं। इसके लिए फिट रहने की भी जरूरत होती है। फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा 'मैं काफी वक्त से ऐक्शन कर रहा हूं तो इसलिए मेरी बॉडी को इसकी आदत है। लेकिन कई बार मुश्किल हो जाता है क्योंकि हर ऐक्शन सीन की 5 से 6 बार रिहर्सल करनी पड़ती है। कई बार गिरते-पड़ते हैं। अब 'भारत' के बाद 'दबंग 3' कर रहा हूं, जो पूरी तरह से ऐक्शन से लबरेज है। हर सीन के लिए इतनी एनर्जी चाहिए होती है कि सीन करते-करते ही आदमी थक जाता है। लेकिन इससे आप फिट रहते हैं। बशर्ते इस दौरान आपको चोट न लगे।'
सलमान ने ये भी कहा कि उन्हें बढ़ती उम्र से डर लगता है। उन्होंने कहा, 'बढ़ती उम्र किसी को भी डरा सकती है। आपको पहले से ज्यादा हार्ड वर्क करना होता है। आपको हमेशा अपना बेस्ट देना होता है। आप पहले की तरह अनुशासनहीन नहीं रह सकते। आपको एक बोरिंग अनुशासन में रहने की आदत डालनी होती है जो वाकई मजाकिया नहीं है। मैं अमिताभ बच्चन या अनिल कपूर को बूढ़ा नहीं मानता, लेकिन वे बूढ़े हो रहे हैं।' सलमान खान ने ये भी बताया कि इन दिनों वो रात में सिर्फ ढाई या तीन घंटे सोते हैं। रात भर वो पेंटिंग करते या फिर टीवी देखते रहते हैं।