सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहाँ 200 करोड़ की कमाई कर ली है वही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बात करें तो फिल्म वल्र्डवाइड स्तर पर अब तक 250 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर चुकी है। एक तरफ जहां सलमान खान (Salman Khan) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे है वही दूसरी और वे शारीरिक फिटनेस का भी ध्र्यान दे रहे। सलमान खान अपने फिटनेस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में सलमान खान अपने पैरों की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। लेकिन वीडियो में जैसे ही सलमान का पेट डॉग उनके पास आता है तो सलमान उस पर प्यार जताने लगते हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद सलमान खान (Salman Khan) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान अपनी टांगों को स्ट्रेच करते नजर आ रहे हैं। लेकिन एकसरसाइज करते हुए बीच में सलमान खान (Salman Khan) का पेट डॉग डोडो आ जाता है। डोडो को देखते ही सलमान स्ट्रेचिंग छोड़ उसके साथ मस्ती करना शुरु कर देते हैं। इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, 'केवल मजबूत होना काफी नहीं, लचीला होना भी जरूरी है।' सलमान (Salman Khan) के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं। बॉडीगार्ड्स को पैरों पर उठाकर Exercise कर रहे है भाईजान
सलमान (Salman Khan) ने दो दिन पहले एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने बॉडीगार्ड को अपने पैरों पर उठाते हुए कसरत कर रहे है। इस वीडियो में सलमान खान एक अलग ही अंदाज में एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद सलमान खान (Salman Khan) ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर एकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में सलमान खान अपने बॉडीगार्ड्स को पांव पर उठाकर एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान के बॉडीगार्ड एक्सरसाइज मशीन पर बैठे हैं तो वहीं सलमान (Salman Khan) उनके वेट के साथ एक्सरसाइज कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान जिस चीज ने खींचा है, वो है सलमान खान का कैप्शन। एक्टर सलमान खान ने वीडियो को शेयर करते हुए बेहद ही मजेदार कैप्शन लिखा है। सलमान खान (Salman Khan) ने मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा, ' इतने उतार-चढ़ाव के बाद मेरे बॉडीगार्ड आखिरकार जान गए होंगे कि वो मेरे साथ कितने महफूज हैं।'
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग में व्यस्त हैं। अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर सलमान-सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) की जोड़ी अपना जलवा दिखाने को तैयार है। इस फिल्म को डांसर प्रभु देवा (Prabhu Deva) डायरेक्ट करने वाले हैं। ये फिल्म इसी साल दिसंबर तक रिलीज हो जाएगी।