धीमी रफ्तार और ज्यादा गानों ने बिगाड़ी दबंग-3 की लय, दर्शक हुए बोर

सलमान खान (Salman Khan) की दबंग सीरीज की 3री फिल्म दबंग-3 (Dabangg 3) ने इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस जितना आशान्वित नजर आ रहा था, वह उसके अनुरूप नहीं रही है। दर्शकों ने इस बार सलमान खान से दूरी बना ली है। टिकट खिडक़ी पर सलमान खान की दबंग-3 इस सीरीज की पहले दिन सबसे कमजोर कड़ी साबित हुई है।

दर्शकों से जब इस फिल्म को लेकर पूछा गया था, इसकी असफलता के मूल रूप से तीन कारण सामने आए—


1. फिल्म की गति बहुत धीमी है।
2. फिल्म की लम्बाई जरूरत से ज्यादा है।
3. फिल्म का कोई गीत ऐसा नहीं है जो दर्शकों को प्रभावित कर सके। इसके अतिरिक्त गीतों की संख्या भी ज्यादा है।

दर्शकों का कहना है कि कहानीकार और पटकथा लेखक के तौर पर सलमान खान ने फिल्म में सिर्फ स्वयं को सामने रखा है। फिल्म के अन्य किरदारों को उन्होंने नगण्य कर दिया है। विशेष रूप से खलनायक बाली सिंह के किरदार को भी उन्होंने उस तरह से पेश नहीं किया है, जिस तरह से कहानी की मांग की थी। बाली सिंह को जितना क्रूर दिखाया गया है, वह उससे कहीं ज्यादा का हकदार था

बड़ी ओपनिंग को तरसी

इससे पहले सलमान खान की दबंग-3 को वो ओपनिंग नहीं मिली है जिसकी उम्मीदें की जा रही थी। अमूमन सलमान खान की फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 35 से 40 करोड़ की ओपनिंग मिलती है लेकिन दबंग-3 इस मामले में चूक गई है। ट्रेड विश्लेषकों के समस्त अनुमानों को धत्ता बताते हुए दर्शकों ने दबंग-3 से किनारा किया जिसका परिणाम पहले दिन के कलेक्शन पर पड़ा। एडवांस बुकिंग के जरिये लगभग 12 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म के पहले दिन के कारोबार का अनुमान मात्र 25 करोड़ के आसपास लगाया जा रहा है, जो कि सलमान खान के नाम के अनुरूप नहीं है।