क्या दबंग-3 पर पड़ेगा नागरिकता संशोधन बिल का असर, क्रेज के बावजूद एडवांस कमजोर

इस शुक्रवार 20 दिसम्बर को बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान (Salman Khan) अभिनीत और प्रभू देवा (Prabhu Deva) निर्देशित फिल्म ‘दबंग-3’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने वो जोर नहीं पकड़ा है जैसा ममूमन सलमान खान की हर फिल्म पकड़ती है। हालांकि हैदराबाद, पुणे, उत्तरप्रदेश, गुजरात, राजस्थान में इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी क्रेजी नजर आ रहे हैं। इन स्थानों पर एडवांस बुकिंग भी अच्छी हुई है। लेकिन दिल्ली, एनसीआर व असम में इस फिल्म को लेकर क्रेज तो नजर आ रहा है लेकिन एडवांस बुकिंग न के बराबर हुई है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि यहाँ पर नागरिकता संशोधन बिल के विरोध के चलते आंदोलन चल रहे हैं, जिसके चलते दर्शक संशय की स्थिति में हैं।

बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार बुधवार तक दबंग-3 ने एडवांस बुकिंग के जरिये सिर्फ 6 करोड़ का कारोबार ही किया है। यह पहले दिन की एडवांस है। इसे देखकर यह कहा जा रहा है कि पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी जितना इसे करना चाहिए। हालांकि गुरुवार के दिन दबंग-3 की एडवांस बुकिंग में तेजी नजर आई है। सिनेमा के ऑनलाइन टिकट बुक करने वाली कम्पनी बुक माइ शो ने आज कई दैनिक अखबारों के पहले पेज पर दबंग-3 का विज्ञापन प्रकाशित करवाया है, जिसमें 500 रुपये कैशबैक स्कीम की घोषणा की गई है। दबंग-3 का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है जो इससे पहले वर्ष 2009 में सलमान खान को लेकर वांटेड सरीखी सफलतम फिल्म बना चुके हैं। वांटेड के जरिये सलमान खान ने अपने असफल करियर को फिर से परवान चढ़ाने का काम किया था।

इस वर्ष ईद के मौके पर औसत फिल्म ‘भारत’ देने वाले सलमान खान एक बार फिर से दर्शकों के सामने ‘दबंग-3’ के जरिये रू-ब-रू होने जा रहे हैं। शुक्रवार 20 दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। यह विचार राजस्थान में पिछले 50 वर्षों से फिल्म वितरक और एक्जीबिटर के तौर पर काम कर रहे किशन पुरी ने व्यक्त किए हैं, जिनका जयपुर में फिल्म कॉलोनी में पूजा फिल्म्स के नाम से ऑफिस है। किशन पुरी का कहना है कि दीपावली के बाद अब जाकर सिनेमाघरों में दर्शकों का हुजूम देखने को मिलेगा। पिछले रविवार से ऑन लाइन शुरू हुई एडवांस बुकिंग को देखकर साफ महसूस किया जा रहा है कि यह इस सीरीज की सबसे बड़ी फिल्म होगी। सलमान खान की इस वर्ष प्रदर्शित हुई ‘भारत’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 44 करोड़ की ओपनिंग ली थी। उम्मीद की जा रही है कि सलमान खान दबंग-3 के जरिये अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते नजर आएंगे।

गौरतलब है कि वर्ष 2010 में अभिनय कश्यप के निर्देशन में बनी ‘दबंग’ ने बॉलीवुड सिनेमा की दिशा और दशा बदलने का काम किया था। इस फिल्म उन दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर मोडऩे पर मजबूर किया था जो कूलर और एसी की ठंडी हवा खाते हुए बंद कमरों में टीवी पर फिल्में देखने लगा था। ‘दबंग’ ने अपने साथ जहाँ मजदूर वर्ग को जोडऩे में सफलता प्राप्त की थी, वहीं उसने अपने साथ धनाढ्य वर्ग को भी जोड़ा था। दबंग ने एक तरफ जहाँ सलमान खान के करिअर को परवान चढ़ाया वहीं दूसरी ओर इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी क्लब को मजबूत किया था। बॉक्स ऑफिस पर पहली 100 करोड़ी फिल्म देने का श्रेय आमिर खान को जाता है। उनके अभिनय से सजी और ए. मुरुगादास के निर्देशन में बनी ‘गजनी’ से 100 करोड़ी क्लब की शुरूआत हुई थी।

सलमान खान अभिनीत दबंग-3 को 120 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इस फिल्म ने प्रदर्शन पूर्व ही सैटेलाइट राइट, म्यूजिक राइट और प्राइम वीडियो राइट्स के जरिए 155 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है। इस तरह से यह 35 करोड़ का मुनाफा कमा चुकी है। अब प्रदर्शन के साथ ही जो भी कमाई आएगी वह पूरी तरह से मुनाफा ही होगा। जयपुर में इस फिल्म को मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ पांच एकल सिनेमाघरों राजमंदिर, लक्ष्मी मंदिर, अलका, कोहिनूर और पारस में प्रदर्शित किया जा रहा है। विशेष बात यह है कि पारस सिनेमा पिछले तीन साल से बंद था, जिसने चेन्नई के निर्माता निर्देशक व वितरक रमेश जी ने पुन: शुरू किया है। इस सिनेमाघर में दबंग-3 को प्रथम तीन दिन रेगूलर 5 शो में चलाया जाएगा।