‘भारत’: सेंसर से बिना किसी कट के पास हुई फिल्म, मिला ‘यू’ प्रमाण पत्र

लम्बे अरसे बाद सेंसर बोर्ड ने किसी हिन्दी फिल्म को बिना किसी कट के पास किया है। इस वर्ष जितनी भी फिल्मों का प्रदर्शन हुआ है उनमें सेंसर बोर्ड ने कहीं न कहीं अपनी टांग जरूर अड़ाई है लेकिन सलमान खान की ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली ‘भारत’ को बिना किसी कट और परेशानी के ‘यू’ प्रमाण पत्र के साथ प्रदर्शित करने की अनुमति दी है। यह इस बात का प्रमाण है कि ‘भारत’ अभी से सीजन की सबसे पसंदीदा फिल्म बन गयी है।

फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, फिल्म को सेंसर बोर्ड की टीम द्वारा काफी सराहा गया है और फिल्म की कहानी को बेहद पसंद किया गया है। निर्देशक अली अब्बास जफर को भी इस तरह की दिलचस्प कहानी बनाने के लिए काफी सराहना मिली है। दर्शकों से लेकर बोर्ड तक, कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो फिल्म के लिए कम उत्साहित हो।

टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘भारत’ का निर्माण अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा अग्निहोत्री, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले किया है। मूल रूप से यह फिल्म वर्ष 2014 में आई कोरियन फिल्म ‘एन ओड टू माइ फादर’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी।