कभी सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपने प्रेम सम्बन्धों के चलते बॉलीवुड में चर्चा का विषय रहीं संगीता बिजलानी ने हाल ही में अपना 54वाँ जन्म दिन मनाया। उनके द्वारा इस अवसर पर दी गई पार्टी में उनके एक्स प्रेमी रहे सलमान खान भी अपनी वर्तमान महिला मित्र यूलिया वंतूर के साथ शामिल हुए। इंटरनेट की दुनिया में इस वक्त एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें सलमान खान संगीता बिजलानी और यूलिया वंतूर के साथ नजर आ रहे हैं। संगीता बिजलानी ने ब्लैक आउटफिट में काफी प्यारी दिख रही हैं, जबकि सलमान खान स्पोर्ट कैजुअल में नजर आ रहे हैं। यूलिया वंतूर भी ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में इन तीनों के अलावा सलमान खान के मित्र मोहनीश बहल और साजिद नाडियाडवाला व उनकी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला भी नजर आ रही हैं।
गौरतलब है कि 90 के दशक में सलमान खान और संगीता बिजलानी का रिश्ता काफी चर्चा में रहा था, हालांकि इन दोनों के बीच आगे बात नहीं बढ़ी। इसके बाद सलमान खान का नाम दूसरी नायिकाओं के साथ जुड़ा। संगीता बिजलानी के बर्थडे सेलिब्रेशन में मोहनीश बहल, सलमान खान और यूलिया वंतूर सहित बॉलीवुड के दूसरे कई सितारे भी शामिल हुए। लेकिन सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की सिर्फ एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसका जिक्र ऊपर किया गया है।