अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने गत वर्ष रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म ‘केदारनाथ’ के जरिये बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व ही करण जौहर ने उन्हें अपनी रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘सिम्बा’ के लिए साइन किया, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था। सारा अली खान की दोनों फिल्मों ने सफलता प्राप्त की और इन दिनों वे अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्त हैं। अब बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही है कि अमृता सिंह व सैफ अली खान के साहिबजादे इब्राहिम अली खान भी अपनी बहन सारा की तरह फिल्मों में काम करना चाहते हैं। उन्होंने अपने इस निर्णय से अपने पिता सैफ अली खान को अवगत करा दिया है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार सैफ अली खान ने अपने बेटे इब्राहिम के लिए फिल्म निर्माण की योजना भी बना ली है। इब्राहिम ने कैमरे के सामने आने की तैयारी भी शुरू कर दी है। उन्हें अभिनय का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एक वक्त था जब सैफ अली खान ने कहा था कि वे सारा अली खान के फिल्मों में आने से खुश नहीं हैं। सैफ चाहते थे कि सारा पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें लेकिन सारा ने पढ़ाई से ज्यादा फिल्मों में अपना करिअर बनाना चाहा। उनके इस फैसले में उनकी माँ अमृता ङ्क्षसह का साथ भी रहा। इसी के चलते सारा अली खान फिल्मों में आ पाईं।