5वें दिन ऐसा रहा सैफ अली खान की फिल्म का प्रदर्शन, कमाए इतने करोड़

सैफ अली खान (Saif Ali Khan), तब्बू और एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala) की फिल्म 'जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)' ने पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने पांच दिनों में 17 करोड़ के आसपास का कारोबार कर पाई है। फिल्म ने बीते दिन यानि मंगलवार को 1.5 - 2 करोड़ के बीच का कारोबार किया है। सैफ अली खान (Saif Ali Khan), अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala) और तब्बू (Tabu) की फिल्म 'जवानी जानेमन' (Jawaani Jaaneman) ने ओपनिंग के मुकाबले वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन किया था। कमाई से इतर फिल्म को समीक्षकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन वोर्किंग डे में फिल्म की भारी गिरावट देखने को मिली। रविवार को 5.04 करोड़ का कारोबार करने वाली 'जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)' ने सोमवार को मात्र 2.04 करोड़ का कारोबार किया।

फिल्म की अब तक की कमाई पर नजर डाले तो पहले दिन 3.24 करोड़, दूसरे दिन 4.55 करोड़, तीसरे दिन 5.04 करोड़ और सोमवार को 2.03 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

फिल्म में सैफ अली खान और अलाया के अलावा एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) और चंकी पांडेय भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। सैफ अली खान फिल्म में आशिकमिजाज जैज के रोल में हैं जो 40 का होने वाला है, और जिंदगी को अकेले और मस्ती में जीना चाहता है।

फिल्म की कहानी की बात करें, तो 'जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)' की कहानी जसविंदर सिंह उर्फ जैज यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की है। जैज लंदन में रहता है और रियल एस्टेट ब्रोकर है। जैज बिंदास लाइफ जीता है और अकेले रहते हुए भी बहुत खुश है। जैज अपने आशिकमिजाज है और अकसर पार्टी मूड में रहता है। एक दिन उसकी मुलाकात होती है टिया यानी अलाया से। जिसकी उम्र 21 साल है, और जैज उसे इम्प्रेस करने की कोशिश करता है। लेकिन जैज के उस समय होश फाख्ता हो जाते हैं जब उसे पता चलता है कि यह लड़की उनकी बेटी है और जल्द ही वह नाना भी बनने वाले हैं। रिश्तों के जंजाल से दूरे भागने वाले जैज के लिए यह जबरदस्त शॉक होता है। इस तरह बाप और बेटी के रिश्ते और रिश्तों से दूर भागने वाले शख्स की बहुत ही मॉडर्न टच वाली फिल्म है जवानी जानेमन।