धीमी शुरुआत के बाद तीसरे दिन सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' ने पकड़ी रफ्तार, कमा डाले इतने करोड़

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला (Alaia Furniturewalla) की फिल्म 'जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)' को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके है। हालाकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। फिल्म की शुरुआत बेहद धीमी रही थी। 'जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)' ने पहले दिन मात्र 3.24 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं दूसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म ने 4.55 करोड़ का कारोबार किया। 'जवानी जानेमन' के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म ने बीते दिन यानि रविवार को करीब 5 से 6 करोड़ रुपये की कमाई की होगी। ऐसे में फिल्म 3 दिनों में 12-13 करोड़ का कारोबार कर लिया होगा। हालांकि, इसकी अधिकारिक सूचना मिलनी अभी बाकी है।

फिल्म में सैफ अली खान और अलाया के अलावा एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) और चंकी पांडेय भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। सैफ अली खान फिल्म में आशिकमिजाज जैज के रोल में हैं जो 40 का होने वाला है, और जिंदगी को अकेले और मस्ती में जीना चाहता है।

फिल्म की कहानी की बात करें, तो 'जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)' की कहानी जसविंदर सिंह उर्फ जैज यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की है। जैज लंदन में रहता है और रियल एस्टेट ब्रोकर है। जैज बिंदास लाइफ जीता है और अकेले रहते हुए भी बहुत खुश है। जैज अपने आशिकमिजाज है और अकसर पार्टी मूड में रहता है। एक दिन उसकी मुलाकात होती है टिया यानी अलाया से। जिसकी उम्र 21 साल है, और जैज उसे इम्प्रेस करने की कोशिश करता है। लेकिन जैज के उस समय होश फाख्ता हो जाते हैं जब उसे पता चलता है कि यह लड़की उनकी बेटी है और जल्द ही वह नाना भी बनने वाले हैं। रिश्तों के जंजाल से दूरे भागने वाले जैज के लिए यह जबरदस्त शॉक होता है। इस तरह बाप और बेटी के रिश्ते और रिश्तों से दूर भागने वाले शख्स की बहुत ही मॉडर्न टच वाली फिल्म है जवानी जानेमन।