एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) तक़रीबन एक साल से न्यूयॉर्क में कैंसर का ट्रीटमेंट करा रहे है और अच्छी बात ये है कि ऋषि अब कैंसर मुक्त हो गए है और जल्द भारत आने वाली है। इस बात की जानकारी खुद ऋषि ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी है। वही इस बीच ऋषि ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में देख सकते है कि ऋषि एक सैलून में हेयर कट ले रहे है और उनकी फिल्म का गाना 'मैं शायर तो नहीं' बज रहा है। वीडियो पोस्ट करते हुए ऋषि ने लिखा कि बाल कटवाने के दौरान सैलून में मेरा गाना बजाया गया। एक रूसी ने मुझे पहचान लिया और अपने नोट बुक पर ये गाना बजाया। थैंक यू।
बता दे, यह गाना ऋषि की फिल्म बॉबी का है। ये फिल्म 1937 में आई थी। इस गाने को ऋषि कपूर पर फिल्माया गया है। ये गाना काफी पॉपुलर है।फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया ने भी ऐसा ही एक पल याद करते हुए ऋषि कपूर के ट्वीट पर रिस्पॉन्स दिया। उन्होंने लिखा- क्या शानदार पल है । एक बार हम वेगास में थे। मेरी मां और आंटी को साड़ी में देख, वहां खड़ा म्यूजिशियन राज कपूर के गाने की धुन वाइलन से बजाने लगा।दोनों के चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी।