अपने नायकत्व के दौर में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ फिल्म ‘झूठा कहीं का (Jhootha Kahin Ka)’ में काम किया था। उनके रोमांटिक दौर में प्रदर्शित हुई यह फिल्म औसत फिल्म साबित हुई थी। इसके बाद इसी नाम से बनी एक और फिल्म में जॉन अब्राहम ने काम किया था और अब इसी नाम से तीसरी बार फिल्म बनाई गई है, जिसमें एक बार फिर से ऋषि कपूर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का आज पोस्टर जारी किया गया है। ज्ञातव्य है कि ऋषि कपूर गत वर्ष सितम्बर माह से न्यूयार्क में अपने कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वे इस वर्ष अगस्त के अन्तिम सप्ताह में भारत आएंगे। हालांकि उन्होंने कैंसर से मुक्ति पा ली है लेकिन अभी वे डॉक्टरों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
ऋषि कपूर भले ही अभी भारत नहीं आ रहे हों, लेकिन उनकी फिल्म बहुत जल्दी सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है। उनकी फिल्म ‘झूठा कहीं का’ 19 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का पहला पोस्टर आज लॉन्च किया गया है। इस पोस्टर में ऋषि कपूर, जिम्मी शेरगिल, ओमकार कपूर और सनी सिंह नजर आ रहे हैं। पोस्टर देखने पर लगता है कि यह कॉमेडी फिल्म है। ‘झूठा कहीं का’ के पोस्टर में ऋषि कपूर और जिम्मी शेरगिल एक चाइनीज लड़ी में बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं ओमकार कपूर और सनी सनी सिंह मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं। दोनों ने सिर पर एक हेलमेट पहना हुआ जिस पर दो केन रखी हुई हैं।ओमकार कपूर के मुंह में एक ड्रॉप रखा हुआ है। इन दोनों सितारों के चेहरे पर जहां मस्ती का भाव नजर आ रहा है वहीं जिम्मी शेरगिल और ऋषि परेशान नजर आ रहे हैं। फिल्म में इन सबके अलावा लिलेट दुबे और मनोज जोशी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। ‘झूठा कहीं का’ को समीप कांग ने निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण अनुज शर्मा और दीपक मुकुट ने किया है। फिल्म को कमल मुकुट पेश कर रहे हैं। इसे सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और ए शांतकेतन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म की पंच लाइन में कहा गया है कि झूठे लोगों के पास अच्छी याददाश्त होनी चाहिए।