ऋषि कपूर का नया वीडियो वायरल, सितारों ने उठाए सवाल

गुरुवार 30 अप्रैल को बॉलीवुड ने अपने एक और बेहतरीन अभिनेता को कैंसर के चलते खो दिया। यह सितारे थे ऋषि कपूर, जो विदेश में इस बीमारी का इलाज करवा कर लौटे थे लेकिन इलाज के कुछ माह बाद उन्होंने इस दुनिया से विदा ली। फिल्मी परदे पर कई चरित्रों को अपने अभिनय से सजाने वाले इस सितारे ने अपने अभिनय करियर में कुछ ऐसे किरदार निभाए हैं, जो दर्शकों के जेहन में हमेशा बने रहेंगे। सोशल मीडिया पर ऋषि की श्रद्धांजलि में लोगों ने कई पोस्ट शेयर कीं, अपने-अपने अनुभव साझा किए और इस महान एक्टर को अपने ही अंदाज में ट्रिब्यूट दिया। हालाकि, इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से हो रहा है। वीड‍ियो के आने के बाद कई सेलेब्स ने सोशल मीड‍िया पर सवाल उठाए हैं। कैसे अस्पताल से इस तरह का वीड‍ियो बाहर आ सकता है।

दरअसल, ऋषि कपूर का पहले एक वीड‍ियो वायरल हुआ जिसमें उनके साथ एक फैन अस्पताल में गाना गा रहा था। यह गाना है, तेरे दर्द से दिल आबाद रहा... गाना सुनने के बाद वह उसे तमाम दुआएं भी देते हैं और प्रोत्साहित भी करते हैं। पहले बताया जा रहा था कि इस वीडियो में कैद हैं ऋषि कपूर के आखिरी पल लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि ये वीडियो 2 महीने पुराना था। इसके बाद गुरुवार देर शाम ऋषि कपूर का नया वीड‍ियो सामने आया। जिसे उनकी मौत से एक रात पहले का बताया गया। वीड‍ियो को देखकर ये साफ है कि उसे चोरी से हाइड कैमरे से शूट कि‍या गया है। ये वीड‍ियो काफी इमोशनल कर देने वाला है। इसी बात पर कई सेलेब्स की प्रतिक्र‍िया आनी शुरू हो गई है। कई लोगों ने अस्पताल की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।

टीवी एक्टर कुशाल ने ट्वीट करके लिखा- एक वीडियो वायरल है जहां अस्पताल के कर्मचारी या किसी और ने ऋषि कपूर की एक वीडियो रिकॉर्ड की है। मैंने देखी है। ये निजता का हनन है। अगर आपके पास भी ये वीडियो आया है तो इसे तुरंत डिलीट करें। इसे आगे शेयर ना करें।

अब कुशाल टंडन ने इसी ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया था। उन्होंने उस ट्वीट के जरिए यही सफाई दी थी कि जिस वीडियो की वो बात कर रहे हैं वो गाने वाले शख्स की नहीं, उनके पास कोई दूसरी वीडियो भी आई है।

वैसे इस समय ऋषि कपूर की उस वीडियो को लेकर कई तरह की बात कही जा रही है। पत्रकार सुरेश मैथ्यू ने भी उस वीडियो पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वो ट्वीट करते हैं- ये बहुत ही परेशान करने वाली वीडियो है। ऋषि कपूर अपने बिस्तर पर हैं और किसी ने हिडन कैमरे के जरिए उनका वीडियो बनाया। अस्पताल को इसकी जांच करनी चाहिए और उचित कार्रवाई होनी चाहिए।