हाल ही में बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपना 67वां जन्मदिन मनाया है। बर्थडे के मौके पर ऋषि पत्नी नीतू कपूर के साथ डिनर पर गए लेकिन ऋषि का रेस्टोरेंट एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा। जिसको लेकर एक्टर ने सोशल मीडिया पर जमकर रेस्टोरेंट पर गुस्सा निकाला।
ऋषि कपूर ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने शेफ Daniel Boulud के रेस्टोरेंट की तस्वीर शेयर की, जो कि न्यूयॉर्क में 65th Street पर स्थित है। इसके बारे में उन्होंने लिखा कि नीतू के साथ Daniel Boulud रेस्टोरेंट में डिनर करने गया जहां निराशा हुई। यह रेस्टोरेंट ओवररेटेड है और यहां कीमत ज्यादा है। किसी को यहां जाने की सलाह नहीं दूंगा। खाने का शौकीन यह बात कह रहा है कि यह बहुत खराब है।' इस ट्वीट में रेस्टोरेंट के लिए ऋषि की नाराजगी साफ देखी जा सकती है।
बता दे, ऋषि कपूर पिछले करीब एक साल से न्यूयॉर्क में हैं, जहां उनका कैंसर का इलाज चल रहा है। वो पिछले साल 29 सितंबर को इलाज के लिए न्यूयॉर्क रवाना हुए थे। हालांकि वो कैंसर फ्री हो चुके हैं लेकिन वो अपने इलाज के कोर्स को पूरा करने के लिए वहां रुके हुए हैं। अपने इलाज के दौरान ऋषि ने घर को बहुत मिस किया।
इलाज के दौरान ऋषि कपूर ने कई बार घर लौटने की इच्छा जाहिर की। कुछ समय पहले ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था, 'न्यूयॉर्क में मुझे आठ महीने हो गए हैं। क्या मैं कभी घर जा पाऊंगा?'
बता दें कि ऋषि के जन्मदिन के मौके पर नीतू ने एक खास वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें वो उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया जो कैंसर से जंग में उनके साथ खड़े रहे।