करोड़ों में बिके शाहरुख खान की फिल्मों के राइट्स, मिलेगा हिस्सा

पिछले कुछ वर्षों से शाहरुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफलता का स्वाद चख रही हैंं। उनकी फिल्मों को दर्शक उतना पसन्द नहीं कर रहा है जितना पहले किया करता था। इसके बावजूद शाहरुख खान की मांग में कहीं कोई गिरावट नजर नहीं आ रही है। उन्हें लेकर फिल्में बनाने वाले उनके घर मन्नत के बाहर इंतजार करते रहते हैं। सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्मों को देखने वाले दर्शकों की तादाद में कमी जरूर हुई है लेकिन उनकी फिल्मों को टीवी पर देखने वालों की तादाद में बढ़ोतरी हो गई है। टेलीविजन पर प्रसारित हो रही उनकी फिल्मों को जबरदस्त टीआरपी मिलती है। इसी के चलते शाहरुख खान की फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स खरीदने की होड़ लगी रहती है। हाल ही में समाचार प्राप्त हुए हैं कि शाहरुख खान की 22 फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स एक टीवी चैनल ने करोड़ों में खरीदे हैं।

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान का स्टारडम आज भी प्रशंसकों के बीच बना हुआ है। एक चैनल ने शाहरुख खान के इसी स्टारडम को टीवी पर भुनाने के लिए 22 फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स रिकॉड्र्स कीमत में खरीद लिए हैं। जिन फिल्मों के अधिकारों को खरीदा गया है उनमें स्वदेश, ओम शांति ओम, दिलवाले, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, डिअर जिन्दगी के साथ ही शाहरुख खान की पुरानी फिल्मों पहेली, बिल्लू, रामजाने, चमत्कार, अंजाम भी शामिल हैं। इस डील को बॉलीवुड फिल्मों की अब तक की सबसे बड़ी डील कहा जा रहा है। हालांकि रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि यह डील कितने करोड़ में हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि डील में फिल्मों के लिए भारी भरकम रकम का भुगतान किया गया है। अभी तक इस डील को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, इसका इंतजार किया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस डील में से शाहरुख खान को भी कुछ हिस्सा मिलेगा। अब यह डील कितने में हुई है और शाहरुख खान को कितनी रकम अदा की जाएगी इसका पता इसकी आधिकारिक घोषणा के साथ ही लगेगा।