तोडऩा नहीं चाहते थे ‘सिंघम’ की छवि, इसीलिए छोड़ी ‘इंडियन-2’: अजय देवगन

पिछले महीने बॉलीवुड के गलियारों में अजय देवगन (Ajay Devgn) को लेकर समाचार आ रहे थे कि निर्माता निर्देशक एस.शंकर उन्हें अपनी फिल्म ‘इंडियन-2 (Indian-2)’ में कमल हासन के साथ लेना चाहते थे लेकिन उन्होंने शंकर की फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है। उनके इंकार के लिए कई प्रकार की बातें बताई गई। लेकिन अब स्वयं अजय देवगन (Ajay Devgn) ने स्पष्ट किया है कि वे क्योंकर इस फिल्म से नहीं जुड़े।

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने हालिया दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि उन्हें शंकर ने अपनी फिल्म इंडियन-2 (Indian -2) में खलनायक का किरदार ऑफर किया था। फिल्म में मेरा किरदार नेगेटिव था। लेकिन मैंने इस फिल्म को इसलिए करने से मना कद दिया क्योंकि मैं उस वक्त किसी भी फिल्म में इस तरह की भूमिका नहीं करना चाहता था। अगर मैं उनके इस फिल्म का हिस्सा बनता तो मुझे खुशी होती लेकिन मेरे पास वक्त नहीं था। बाकी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण मेरे पास इंडियन-2 (Indian -2) के लिए डेट्स नहीं थी।

अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म अगले शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही है। ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ नामक उनकी यह फिल्म ‘धमाल’ सीरीज की 3री फिल्म है, जिसमें उनके साथ अनिल कपूर (Anil Kapoor), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), अरशद वारसी (Arshad Warsi), रितेश देशमुख, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर (Jony Lever) जैसे सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन इन्द्र कुमार ने किया है और अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इसमें अभिनेता के साथ-साथ सह निर्माता भी हैं। इन दिनों वे इसके प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने घरेलू बैनर तले ‘तानाजी: द अनसांग वारियर’ को शुरू कर रखा है। इसमें वे तानाजी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में सैफ अली खान खलनायक के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। सह निर्माता के तौर पर इस फिल्म में उनके साथ टी सीरीज के भूषण कुमार जुड़े हुए हैं।