पाकिस्तान पर बरसीं रवीना टंडन, कहा- यह युद्ध आतंकवाद के खिलाफ है, किसी देश के नहीं

भारत और पाकिस्‍तान के बीच पिछले दो दिनों में हुए घटनाक्रम के बाद रिश्‍तों में तनाव है। सीमा पर दोनों ओर से चुस्‍ती बरती जा रही है। बीते रोज भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकाने पर एयर स्ट्राइक किया था। जिसकी जानकारी पाकिस्‍तानी सेना के प्रवक्‍ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि भारतीय वायु सेना ने उसके हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की और पाकिस्‍तानी वायु सेना के लड़ाकू विमानों को भेजे जाने के बाद वे चले गए। थोड़ी देर बाद सूत्रों के हवाले से सामने आया कि भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी की रात करीब 3:30 बजे पाकिस्‍तान के बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चिकोठी में जैश ए मोह‍म्‍मद के ट्रेनिंग कैंप पर हवाई हमले किए। 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकी कैंपों पर छह बम गिराए। इसमें 350 आतंकियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई। भारत की ओर से पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया सुबह 11 बजे के आसपास आई। जिसके बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लघंन किया और हमारी वायु सीमा में दाखिल हुए। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन मार गिराया तो वहीं भारत का भी एक फाइटर प्लेन हादसे का शिकार हो गया।

दोनों देशों के बीच बिगड़े हालातों को देखते हुए एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट किया और दोनों देशों से एक साथ आकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात कही है। रवीना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आतंकवाद और जंग के बीच में फर्क होता है। यह युद्ध आतंकवाद के खिलाफ है, किसी देश के नहीं। देश साथ में आकर आतंकवाद के खिलाफ क्यों नहीं लड़ते। आतंकवादियों और उनके कैंप को डिफेंड करने की जगह साथ आओ। जब भी कोई निर्दोष मारा जाता है तो आतंकवादी अपने मनसूबों में कामयाब हो जाते हैं।'

इसके बाद रवीना टंडन ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे खरी-खरी सुनाई है। रवीना ने ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान को अब आतंकवाद को संरक्षण देना बंद कर देना चाहिए। रवीना ने ट्वीट किया,' आज , कल और हमेशा कभी अगर आतंकवादी को मारा जाता है फिर चाहे सीमा के इस पार हो या उस पार भारत हमेशा इसका स्वागत करेगा। जब कभी भी कोई निर्दोष मारा जाएगा इस पार या उस पार, भारत हमेशा दुखी होगा। लेकिन ये देखकर दुख होता है कि जो आतंकवाद को संरक्षण देते हैं उनके साथ ऐसा नहीं है।'

भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खियों के बीच कई लोग युद्ध न होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। कई लोग ट्विटर पर #SayNoToWar हैशटैग से ट्वीट करके दोनों देशों को युद्ध के बजाय अमन और शांति से हर मसले का हल निकालने की कोशिश करें।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी स्थित बटालियन हेडक्वार्टर पर निशाना साधने की कोशिश की। पाकिस्तान ने नियारी सप्लाई और सैन्य ठिकानों पर निशाना लगाने की कोशिश की हालांकि वह इसमें सफल नहीं हो पाया। पाकिस्तानी वायुसेना ने 4 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। बुधवार शाम को एक बार फिर से नियंत्रण रेखा पर पाकिस्‍तान ने मेंढर सेक्‍टर में गोलीबारी की।