कई मौकों पर जरूरत से ज्यादा बोल जाती हैं कंगना रनौत: रणवीर शौरी

बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर शौरी हमेशा अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाले रणवीर अक्सर मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। हाल ही में एक्टर ने नेपोटिज्म और कंगना विवाद पर खुलकर अपने विचार रखे हैं। एक्टर के मुताबिक बॉलीवुड में कुछ परिवारों की ठेकेदारी देखने को मिलती है। आजतक से बातचीत के दौरान रणवीर शौरी ने माना है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म देखने को मिलता है। वहीं, कंगना को लेकर कहा कि वे जरूरत से ज्यादा बोल जाती हैं।

रणवीर शौरी ने कहा कुछ परिवारों का दबदबा साफ महसूस किया जा सकता है। एक्टर कहते हैं- मैं तो लंबे समय ये मानता हूं कि बॉलीवुड में कुछ परिवारों की ठेकेदारी है। कई स्टार इन लोगों को खुश करने की कोशिश करते हैं। शुरुआत में मैं भी किया करता था। लेकिन फिर छोड़ दिया। मुझे किसी को खुश करने की जरूरत नहीं है।

वहीं रणवीर शौरी ये भी मानते हैं कि स्टार किड्स को थाली में सजाकर दिया जाता है, वहीं उनके जैसे आउटसाइडर्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है। उनकी माने तो ये सब नेपोटिज्म की वजह से ही होता है। वे ये भी कहते हैं कि इस सब की वजह से उन्हें भी काफी दुख और दर्द हुआ है। उन्हें भी कई बार ऐसी बाते कही गई हैं जिसकी वजह से वे टूटे हैं। अपने उन्हीं अनुभवों की वजह से रणवीर जोर देकर कह रहे हैं कि इस इंडस्ट्री में जमीदारी और ठेकेदारी का कल्चर देखने को मिलता है।

कंगना पर कही ये बात

इंटरव्यू में रणवीर शौरी ने कंगना पर भी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक उनकी हर बात सही नहीं है। कई मौकों पर कंगना ने जरूरत से ज्यादा बोला है और इस अंदाज में बोला है जिससे उन्हें काफी लाइमलाइट मिली। उन्होंने कंगना के उस बयान का भी खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि पूरा बॉलीवुड ड्रग एडिक्ट है। उन्होंने इंटरव्यू में कई बार कहा है कि कंगना जरूरत से ज्यादा बोल जाती हैं। वे कई बातों पर ऐसे बयान देती हैं कि हर कोई सिर्फ उन्हीं पर ध्यान देता है। ऐसे में रणवीर शौरी नेपोटिज्म पर तो कंगना संग नजर आ रहे हैं,लेकिन ड्रग विवाद में उनके स्टैंड से दूरी बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

जया बच्चन के 'थाली में छेद' वाले बयान पर कही ये बात

रणवीर शौरी ने बिना जया बच्चन का नाम लेते हुए लिखा, 'थालियां सजाते हैं यह अपने बच्चों के लिए। हम जैसों को फेंके जाते हैं सिर्फ टुकड़े। अपना टिफिन खुद पैक करके काम पे जाते हैं हम। किसी ने कुछ दिया नहीं है। जो है, वो है जो यह लोग हमसे ले नहीं सके। इनका बस चलता तो वो भी अपने ही बच्चों को दे देते।'रणवीर के इस ट्वीट पर अचानक ही लोगों का ध्यान चला गया क्योंकि संसद में जया बच्चन के बयान के बाद बॉलिवुड कलाकार दो खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं। बता दें कि जया बच्चन ने बिना नाम लिए बीजेपी सांसद रवि किशन पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। जया बच्चन के इस बयान के बाद कंगना रनौत ने भी उनकी आलोचना की थी।