सुशांत सिंह की मौत के 4 महीने बाद रणवीर सिंह का पहला ट्वीट, कही ये बात

सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ट्विटर का इस्तेमाल एकदम छोड़ दिया था। इतना ही नहीं जब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से एनसीबी की पूछताछ हुई थी, उस समय भी उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी. उन्हें उस वक्त काफी ट्रोल किया जा रहा था, निशाने पर लिया जा रहा था, लेकिन एक्टर ने किसी भी बात पर रिएक्ट करना ठीक नहीं समझा। लेकिन अब लगभग चार महीने बाद रणवीर सिंह की तरफ से एक ट्वीट किया गया है। ट्वीट भी उन्होंने एक संदेश देने के लिए किया है।

क्या कहा ट्वीट में?

रणवीर सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम का समर्थन किया है। उन्होंने पीएम की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है- 'कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हो जाते हैं। उन्होंने हैशटैग Unite2FightCorona का इस्तेमाल भी किया है।'

दरअसल, मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ एक जन आंदोलन की शरुआत की है। त्योहारों को करीब आते देख पीएम मोदी ने सभी से ज्यादा सावधानी और दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की है। उनके इस आंदोलन में बॉलीवुड सेलेब्स सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

PM मोदी की मुहिम को मिला बॉलीवुड का समर्थन

बता दे, इससे पहले सलमान खान (Salman Khan) ने भी पीएम मोदी के इस जन आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था- 'भाइयों और बहनों, इस मुश्किल समय में सिर्फ तीन चीजें करें। 6 फीट की दूरी, मास्क पहनो, और हाथ धोते रहो। पीएम के इस जन आंदोलन को सफल बनाते हैं।'

सलमान खान के अलावा कृति सेनन, शंकर महादेवन, कार्तिक आर्यन, कंगना रनौत जैसे और भी कई सेलेब्स ने इस मुहिम के साथ खुद को जोड़ा है। सभी ने कोरोना वाययरस पर जीत हासिल करने का मन बना लिया है।