रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म 83 की तैयारियों में जुटे हुए हैं। 1983 विश्वकप पर आधारित इस फिल्म में वे क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। अपने रोल की तैयारी के लिए उन्होंने कपिल के साथ उन्हीं के घर पर दस दिन का वक्त बिताया था। शनिवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की थी। अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है। रणवीर सिंह इन दिनों भारत की 1983 में हुई क्रिकेट वल्र्ड कप जीत पर बन रही फि़ल्म श्83श् में बिज़ी हैंए जो 2020 में रिलीज़ हो रही है। इस फि़ल्म के बाद रणवीर सिंह की अगली फि़ल्म का नाम भी सामने आ गया है।
‘83’ के बाद रणवीर सिंह ‘जयेश भाई जोरदार’ कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर का किरदार गुजराती होगा। रणवीर ने इसकी घोषणा ट्विटर पर करते हुए लिखा है ‘यह एक जादुई स्क्रिप्ट है। अपनी अगली फिल्म जयेशभाई जोरदार’ का एलान करते हुए उत्साहित हूं।’ जयेशभाई जोरदार में रणवीर दूसरी बार गुजराती किरदार निभाते नजर आएंगे। इससे पहले वे संजय लीला भंसाली की गोलियों की रासलीला राम लीला में गुजराती किरदार में नजर आए थे।‘जयेशभाई जोरदार’ को दिव्यांग ठक्कर निर्देशित कर रहे हैं, जिनकी यह पहली फिल्म होगी। फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। रणवीर ने यशराज बैनर के साथ ही ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। दिव्यांग के साथ एक वीडियो पोस्ट करके रणवीर ने लिखा है, ‘यह बच्चा दुनिया में कहां से आया है। दिव्यांग ठक्कर सीधे-सीधे जोरदार है।’ बहरहाल, 83 की बात करें तो कबीर खान इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। रणवीर फिल्म में विश्वकप विजयी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म अगले साल 20 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।