‘83’ से अब फीस नहीं, प्रॉफिट में हिस्सा लेंगे रणवीर सिंह

बॉक्स ऑफिस पर लगातार एक के बाद एक तीन सुपर हिट फिल्में देने वाले अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अब बॉलीवुड के नामचीन सितारों के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं। बताया जा रहा है कि अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी फिल्मों के लिए फीस न लेकर फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी लेंगे। आमिर खान (Aamir Khan), सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), अजय देवगन (Ajay Devgn), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आजकल इसी तरीके पर काम कर रहे हैं।

गत वर्ष पद्मावत, सिम्बा और इस वर्ष गली बॉय के रूप में लगातार सुपर हिट फिल्मों के चलते रणवीर सिंह (Ranveer Singh) सफलता के शिखर पर हैं। लगातार मिल रही सफलता के चलते उनकी ब्रांड वैल्यू भी बढ़ चुकी है। वह युवाओं में सर्वाधिक लोकप्रिय सितारे हैं, जिनकी फिल्मों को देखने के लिए युवा सिनेमाघरों का रुख करते हैं। रणवीर (Ranveer Singh) की सफलता को देखते हुए निर्माता उन्हें फिल्म की प्रॉफिट में हिस्सा देने को तैयार हो गए हैं। रणवीर सिंह ने यह शुरूआत कबीर खान के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म ‘83’ से कर दी है।

निर्माता आजकल बड़े सितारों के साथ सहर्ष इस तरीके से काम करने को राजी हो जाते हैं। इससे सितारे की भारी-भरकम फीस का बोझ कम होता है और सितारा फिल्म के बजट को कम से कम करने का प्रयास करता है। कुछ समय पूर्व ही समाचार आए थे कि अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्म ‘भारत’ के निर्माताओं को बजट कम करने के निर्देश दिए थे। बड़ी लागत वाली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार खासा प्रभावित होता है। कम बजट की फिल्में जल्दी अपनी लागत निकाल लेती हैं।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की कबीर खान के निर्देशन में बनने जा रही ‘83’ टीम इंडिया के 1983 में जीते विश्व कप की कहानी है, जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका को निभाएंगे, जो तत्कालीन टीम इंडिया के कप्तान थे।