इस महीने सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है रणवीर सिंह की फिल्म 83, मेकर्स ने बनाया ये प्लान

बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म पहले बीते साल ही अप्रैल महीने में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी। ऐसे में कयास लगने लगे हैं कि हो सकता है कि मेकर्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सकते है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से अच्छे ऑफर भी मिल रहे है लेकिन सुनने में आ रहा है कि निर्माताओं ने इन सभी ऑफर्स को ठुकरा दिया है।

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड.कॉम की एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स इस फिल्म को थियेटर्स पर ही रिलीज करेंगे। रिपोर्ट् की मानें तो निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज के लिए खास वक्त चुन भी लिया है। इस फिल्म को मेकर्स दिसंबर 2021 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि दिसंबर महीने तक कोरोना वायरस के मामले पूरी तरह से काबू में आ जाएंगे ऐसे में दोबारा से थियेटर्स गुलजार हो सकेंगे।

5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

बता दे, कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप हासिल करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कहानी है। ये रणवीर सिंह की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म है। जिसे मेकर्स 1-2 नहीं बल्कि 5 भाषाओं में एक साथ रिलीज करने की तैयारी में है। दर्शकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए इसे 3डी वर्जन में बनाया गया है। फिल्म से जुड़ी हर बात दर्शकों का रोमांच बढ़ा देती है। ऐसे में मेकर्स नहीं चाहते है कि इस फिल्म को एक साथ कम्युनिटी में बैठकर देखने का लुत्फ उठाने का मौका गंवा दिया जाए। इसलिए निर्माता इसे थियेटर्स पर ही रिलीज करेंगे।