रणवीर सिंह : 2 साल, 3 फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर कमाई 700 करोड़, क्या बनेंगे नए सरताज

एक फिल्म पुरानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ अपने करिअर की शुरूआत करने वाले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कल अपने जीवन की 35वीं पायदान पर कदम रखा है। वर्ष 2010 में यशराज फिल्म्स की ‘बैंड बाजा बारात’ से अपना करिअर शुरू करने वाले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने सपने में भी यह नहीं सोचा होगा कि करिअर का एक दशक पूरा होने से पहले ही वे बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तूफान लाने में कामयाब होंगे। यशराज की फिल्म बैंड बाजा बारात के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले रणवीर सिंह ने पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर अपना जबरदस्त दबदबा बनाया है और वे इस दौर के अकेले ऐसे सितारे हैं जिन्होंने खान तिकड़ी को चुनौती दी है।

साल 2018 की शुरुआत में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दीपिका (Deepika Padukone) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘पद्मावत (Padmawat) ’ का प्रदर्शन हुआ था। करणी सेना के विरोध के चलते यह फिल्म देश के चार बड़े राज्यों में प्रदर्शित न हो सकी इसके बावजूद इसने बॉक्स ऑफिस पर 302 करोड़ का कारोबार करके बॉलीवुड को हैरत में डाल दिया था। इस फिल्म में अपने नकारात्मक किरदार के लिए रणवीर ने जबरदस्त प्रशंसा प्राप्त की थी। इसके बाद रणवीर सिंह साल के अंत में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ का कारोबार करके रणवीर सिंह की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा किया। साथ ही इस बात का संकेत दिया कि आने वाले समय में रणवीर सिंह बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर नए सरताज होंगे।

‘सिम्बा (Simmba)’ के महज डेढ़ माह बाद उन्होंने अपनी तीसरी फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ के जरिये फिर से अपनी काबलियत साबित की। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ का कारोबार किया था। महज डेढ़ साल के अंदर रणवीर सिंह ने तीन फिल्मों के सहारे बॉक्स ऑफिस पर 682.15 करोड़ का कारोबार किया। इस आंकड़े को देखते हुए रणवीर सिंह के समकक्ष अन्य सितारों की फिल्मों की सफलता को देखें तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के आगे कोई नहीं ठहरता है।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के स्तर की सफलता केवल सलमान खान के रिकॉड्र्स में देखने को मिलती है। जुलाई 2015 से अगस्त 2016 के बीच सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘सुल्तान’ प्रदर्शित हुई थी। इन 13 महीनों में सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर 830.95 करोड़ की शानदार कमाई की थी। वही संजू, उरी और राजी जैसी फिल्मों से विक्की कौशल ने भी जबरदस्त कलेक्शन दिया था लेकिन इनमें से दो फिल्मों में विक्की लीड रोल में नहीं थे। इस सूची में अगर आमिर खान को शामिल करें तो वो इन सबके आगे हैं। सलमान खान (Salman Khan) से दो कदम आगे चलते हुए आमिर खान (Aamir Khan) ने धूम 3, पीके और दंगल जैसी फिल्मों के साथ लगभग 1000 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि आमिर की इन फिल्मों के बीच काफी समय का अंतर था। उन्होंने कई सालों के अंतराल में ये कलेक्शन दिया है।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के 3 फिल्मों द्वारा कमाए गए लगभग 700 करोड़ के आंकड़े को देखकर बॉक्स ऑफिस यह मान रहा है कि यह आने वाले समय का सरताज है। हालांकि हमारी नजरों में यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) प्रतिभाशाली हैं उन्होंने अपने को हर किरदार में ढाला है, लेकिन वे बॉक्स ऑफिस पर सफलता को लगातार जारी रख सकते हैं या नहीं यह उनकी आने वाली फिल्मों से पता चलेगा। इन दिनों वे कबीर खान के निर्देशन में बन रही 1983 विश्व कप क्रिकेट पर आधारित फिल्म ‘83’ में कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। क्रिकेट की लोकप्रियता के चलते यह फिल्म दर्शकों में इतनी जबरदस्त जिज्ञासा पैदा कर चुकी है कि यह प्रदर्शन के वक्त बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ेगी इसमें कोई दोराय नहीं है। शुरूआती सफलता में बहुत बड़ा हाथ इस फिल्म के विषय का रहेगा। फिल्म और रणवीर सिंह की असली सफलता एक सप्ताह बाद पता चलेगी।