पिछले 4 दिनों से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा रही रणवीर सिंह (Ranveer Singh)-आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गली बॉय (Gully Boy)' ओवरसीज में भी बेहतरीन कमाई का नमूना पेश कर रही है। इस फिल्म ने ओवरसीज में अब तक 15 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। भारत में यह फिल्म 72.45 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। इस तरह से वैश्विक स्तर पर यह अब तक 87.45 करोड़ का कारोबार करने में सफल हुई है।
जिस तरह से गली बॉय (Gully Boy) बॉक्स ऑफिस पर स्वयं को बनाए रख रही है उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि यह रणवीर सिंह की लगातार तीसरी सुपर हिट फिल्म साबित होगी। इससे पहले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर जनवरी में ‘पद्मावत’ दी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। वर्ष के अन्त में उनकी फिल्म ‘सिम्बा’ का प्रदर्शन हुआ था जिसने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का कारोबार करते हुए जनवरी 2019 में भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए स्वयं को 200 करोड़ी क्लब में पहुंचाने में सफलता प्राप्त की थी। इस फिल्म ने 240 करोड़ का कारोबार किया था।
गली बॉय (Gully Boy) का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है। इसने चार दिन में ही उनकी पिछली फिल्म दिल धडक़ने दो के लाइफ टाइम कारोबार को पीछे छोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली है। वहीं गली बॉय अब उनकी दूसरी फिल्म ‘जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा’ को भी पीछे छोडऩे की तैयारी में हैं। ऋतिक रोशन के साथ बनी उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 85 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। ‘गली बॉय (Gully Boy)’ के 4 दिनों के सफर के देखते हुए यह महसूस हो रहा है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ तक पहुंचने की क्षमता रखती है।