मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आई राखी सावंत, वीडियो वायरल

कुछ दिन पहले राखी सावंत (Rakhi Sawant) की ब्राइडल ड्रेस में फोटो वायरल हुई थी। खबर थी कि राखी सावंत ने NRI से मुंबई के होटल में सीक्रेट वेडिंग कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार, राखी सावंत ने मुंबई के JW Marriott होटल के कमरे में रविवार की दोपहर शादी की। इस सीक्रेट वेडिंग में कपल के परिवारवालों के अलावा 4-5 मेहमान शामिल हुए थे। जब राखी सावंत से इस बारें में पूछा गया गया तो उन्होंने सिरे से इस खबर को नकार दिया। उन्होंने कहा कि वह शादी-शुदा नहीं हैं। राखी ने यह भी कहा कि वो किसी तरह के रिलेशनशिप में भी नहीं हैं। लेकिन अब राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी मंगलसूत्र पहने और सिंदूर लगाए दिख रही हैं। राखी ऑल्ट बालाजी के शो 'गंदी बात' का प्रमोशन कर रही हैं। उनका कहना है कि उन्हें यह शो बहुत पसंद आ रहा है। अब राखी तो शो को प्रमोट कर रही हैं, लेकिन सभी का ध्यान उनके लुक पर है। दरअसल राखी का शादीशुदा लुक उनके फैन्स और फॉलोअर्स को हैरान कर रहा है।

राखी की इस वीडियो पर लोग, 'सिंदूर किसके नाम का लगाया है?', 'शादी कर ली क्या आपने?' जैसे सवाल कर रहे हैं। एक फैन्स ने तो नाराजगी जाहिर कर दी। पल्लवी नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, शादी कर ली राखी आपने? हमें नहीं बताया? आपको ये सब अपने फैन्स के साथ शेयर करना चाहिए ना। 14 घंटों में इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। सभी का सवाल राखी की शादी को लेकर है।

बता दे, पिछले साल भी राखी की शादी की खबर वायरल हुई थी। तब उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट के कंटेस्टेंट दीपक कलाल के साथ शादी का ऐलान किया था। राखी ने ऐलान किया था कि वे और दीपक कलाल नए साल के मौके पर लॉस एंजेलिस में शादी करेंगे। हालांकि बाद में राखी ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने दीपक कलाल संग शादी की खबर को पब्लिसिटी स्टंट बताया था। 2009 में राखी सावंत ने टोरंटो बेस्ड बिजनेसमैन इलेश पारुजनवाला के साथ नेशनल टेलीविजन पर सगाई की थी। वे उनसे रियलिटी शो राखी का स्वयंवर में मिली थीं। खैर ये रिश्ता लंबा नहीं टिक पाया। नेशनल टेलीविजन पर रिश्ता बनाने के कुछ महीनों बाद ही ये सगाई टूट गई थी। बाद में राखी ने ये खुलासा किया था कि उन्होंने पैसों के लिए ये रिश्ता जोड़ा था। राखी ने ये भी बताया था कि इलेश की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी।